नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के संभल के चंदौसी इलाके में एक कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से कुल आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है.
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चला रही हैं. मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने घटना में आठ लोगों के मौत की पुष्टि की.
उन्होंने कहा, ‘कुल आठ लोगों की मौत हो गई है और 11 लोगों को बचा लिया गया है. कुछ और लोग लापता हैं. इमारत में एक तहखाना है और हम वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.’
संभल के डीएम मनीष बंसल ने कहा कि मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए पुलिस और एनडीआरएफ खोजी कुत्तों का इस्तेमाल कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘एनडीआरएफ खोजी कुत्तों की मदद से फंसे हुए लोगों की तलाश कर रही है. हमने पुलिस की संख्या बढ़ा दी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की अन्य टीमें भी सुबह तक आ जाएगी.’
पुलिस अधीक्षक (एसपी) संभल, चक्रेश मिश्रा ने कहा कि मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
उन्होंने कहा, ‘मालिक और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. हमने चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. इस इमारत के गिरने का असली कारण हम मलबे को हटाने के बाद ही बता पाएंगे.’
अधिकारियों ने कहा कि यह घटना गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे हुई. इससे पहले, यह बताया गया था कि गोदाम पहले से ही जर्जर स्थिति में था.
अधिकारियों के अनुसार, मालिकों की पहचान अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के रूप में हुई है. मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि पुलिस ने दोनों मालिकों पर मामला दर्ज कर लिया है.
उन्होंने कहा, ‘मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों आरोपियों (अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल) पर धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी उस संपत्ति के मालिक हैं जहां घटना हुई थी.’
डीआईजी ने आगे कहा, ‘इस मामले में एडीएम स्तर की जांच भी कराई गई है. कोल्ड स्टोरेज का जो हिस्सा गिरा है, उसका निर्माण कुछ समय पहले किया गया था और वह निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं बनाया गया था.’
यह भी पढ़ें: हरियाणा की पहली महिला ड्रोन पायलट बनीं निशा सोलंकी, मगर अब भी अधर में भविष्य