कांकेर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में ऑटो के ट्रक से टकराने पर 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
बस्तर के महानिरीक्षक (आईजी) पी सुंदरराज के अनुसार, ‘हादसा कांकेर जिले कोरार गांव के नजदीक हुआ. घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’
CM Bhupesh Baghel expresses grief over a road accident in Kanker district in which several school students have died. pic.twitter.com/TjrrvyRB18
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 9, 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे जान गंवाने वालों के लिए शोक-संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘ऑटो रिक्शा और ट्रक के बीच कांकेर जिले के चिलीहाटी चौक पर बीच टक्कर में 5 स्कूली बच्चों की मौत की खबर हृदयविदारक है. हादसे में 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें सभी संभव मदद की जा रही है. मृतकों के परिजनों के ईश्वर इस दुख को सहने का साहस दे. प्रशासन को सभी संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.’
यह भी पढे़ं: पुराने समय से ही मुगलों के नाम पर रहे हैं गार्डेन के नाम, अंग्रेजों ने भी इसी तरीके को अपनाया