scorecardresearch
Tuesday, 28 May, 2024
होमदेशजापान के पूर्व PM आबे सहित 7 को मिलेगा पद्म विभूषण, कर्नल संतोष बाबू को (मरणोपरांत) महावीर चक्र

जापान के पूर्व PM आबे सहित 7 को मिलेगा पद्म विभूषण, कर्नल संतोष बाबू को (मरणोपरांत) महावीर चक्र

सरकार द्वारा दिए जाने वाले तीन श्रेणियों के पुरस्कार में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री शामिल हैं. पद्म विभूषण के लिए 7 पद्म भूषण के लिए 10 और पद्म श्री के लिए 102 लोगों का चयन किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सोमवार को पद्म पुरस्कार 2021 की घोषणा की. तीन श्रेणियों में दिए जाने वाले इस पुरस्कार में पद्म विभूषण सात लोगों को दिया जा रहा है जिसमें जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे, गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (मरणोपरांत), सैंड कलाकार सुदर्शन साहू, पुरातत्वविद बीबी लाल, मौलाना वहिदुद्दिन खान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी श्री नरिंदर सिंह कपानी(मरणोपरांत), डॉ बेले मोनप्पा हेगड़े शामिल हैं.

सरकार द्वारा दिए जाने तीन श्रेणियों के पुरस्कार में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री शामिल हैं. पद्म भूषण के लिए भी सरकार ने 10 लोगों का चयन किया है जिनमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पीएम के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (मरणोपरांत), असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई (मरणोपरांत) और लखनऊ के धर्मगुरु कल्बे सादिक (मरणोपरांत),  केशुभाई पटेल(मरणोपरांत), रजनीकांत श्रॉफ, तारलोचन सिंह, चंद्रशेखर कांबरा, कृष्णन नायर शांतकुमारी शामिल हैं. जबकि पद्मश्री सम्मान 102 लोगों को दिया जा रहा है.

अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास समेत छह खिलाड़ियों को देश के 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुना गया . मौमा के अलावा पी अनिता, माधव नाम्बियार, सुधा हरि नारायण सिंह, वीरेन्द्र सिंह और के वाई वेंकटेश को खेल श्रेणी से इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की जाती है. पद्म पुरस्कार विजेताओं को भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है.

बता दें इन पुरस्कारों के साथ सरकार ने परमवीर चक्र, महावीर चक्र, शौर्य चक्र की भी घोषणा की. लद्दाख में भारत चीन गतिरोध में मारे गए कर्नल संतोष बाबू को (मरणोपरांत) महावीर चक्र से सम्मानित किया गया है. सूबेदार संजीव कुमार (मरणोपरांत) को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया.

जम्मू-कश्मीर में  मई 2020 में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले मेजर अनुज सूद को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है वहीं पूर्वी लद्दाख एवं अन्य क्षेत्रों में चीन के खिलाफ बहादुरी से लड़ने वाले 37 भारतीय जवानों को भी वीरता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

share & View comments