नई दिल्ली: झारखंड के धनबाद में शुक्रवार देर रात एक निजी नर्सिंग होम में आग लगने से दो डॉक्टरों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.
धनबाद के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव कुमार ने बताया कि मृतकों में डॉ विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा, उनकी घरेलु सहायिका तारा, मालिक का एक भतीजा सोहन खमारी और एक अन्य व्यक्ति की आग से दम घुटने से मौत हो गई.
इसके अलावा, हाजरा क्लिनिक एंड हॉस्पिटल में शनिवार तड़के आग लगने से झुलस गए एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया.
#WATCH | Jharkhand: Five people, including a doctor and his wife, died in a fire in the residential complex of a hospital in Dhanbad. pic.twitter.com/pVEmV7Z5MW
— ANI (@ANI) January 28, 2023
अधिकारी के अनुसार, रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में स्थित इस नर्सिंग होम के स्टोर रूम में देर रात करीब दो बजे आग लग गई थी.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख जताया है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.’’
धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है।
परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 28, 2023
अधिकारियों के मुताबिक, सभी की मौत दम घुटने से हुई है. सूचना मिलने पर दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) (कानून व्यवस्था) अरविंद कुमार बिन्हा ने कहा कि आग रात करीब 1 बजे लगी थी.
धनबाद के उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) प्रेम कुमार तिवारी ने बताया, ‘‘स्टोर रूम में आग लगने के बाद दम घुटने से नर्सिंग होम के मालिक और उनकी पत्नी सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई.’’
घटना के वक्त क्लिनिक के अंदर 25 मरीज थे, जिन्हें क्लिनिक के स्टाफ ने दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया और उनकी जान बच गई.
हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट रहा होगा.
उन्होंने आगे कहा, ‘‘आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और घटना के संबंध में आगे लगने की जांच की जा रही है.’’
यह भी पढ़ेंः BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद गरमाया, JNU-DU और जामिया में विरोध; आंबेडकर में काटी गई बिजली