नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार के अस्पतालों में आगामी चरणों में भी लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में दिया जाएगा और इसके लिए वार्षिक बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
मंत्री ने कहा कि आम आदमी निशुल्क कोविड वैक्सीन योजना के तहत 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
केजरीवाल ने का कि दिल्ली सरकार इस साल देश की पहली टीचर्स यूनिवर्सिटी की स्थापना करेगी. जहां देश और दुनिया के बेहतरीन शिक्षक तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली में ओलंपिक खेलों का आयोजन भी हो. 2048 के 39वें ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं की मेज़बानी का आवेदन करने के लक्ष्य के साथ दिल्ली सरकार ज़ोर-शोर से काम कर रही है.
दिल्ली विधानसभा में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीQ@msisodia जी वित्त वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली का बजट पेश कर रहे हैं | LIVE https://t.co/HCP1ZKYrSe
दिल्ली में महिलाओं के लिए विशेष ‘महिला मोहल्ला क्लीनिक’ शुरू किए जाएंगे. पहले चरण में 100 क्लीनिक शुरू किए जाएंगे, जिन्हें बाद में हर वार्ड में खोला जाएगा.
दिल्ली के हर नागरिक को एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा और इसके साथ दिल्ली में ऑनलाइन हेल्थ इन्फॉर्मेशन सिस्टम स्थापित किया जाएगा.
सिसोदिया ने कहा कि पूरी दिल्ली को तिरंगे से सजाया जाएगा और केजरीवाल सरकार आज़ादी के 75 साल में पूरी दिल्ली में 500 स्थानों पर शानदार लहराते हुए तिरंगे स्थापित करेगी.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार के अस्पतालों में आगामी चरणों में भी लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में दिया जाएगा और इसके लिए वार्षिक बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
मंत्री ने कहा कि आम आदमी निशुल्क कोविड वैक्सीन योजना के तहत 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
केजरीवाल ने का कि दिल्ली सरकार इस साल देश की पहली टीचर्स यूनिवर्सिटी की स्थापना करेगी. जहां देश और दुनिया के बेहतरीन शिक्षक तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली में ओलंपिक खेलों का आयोजन भी हो. 2048 के 39वें ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं की मेज़बानी का आवेदन करने के लक्ष्य के साथ दिल्ली सरकार ज़ोर-शोर से काम कर रही है.
दिल्ली में महिलाओं के लिए विशेष ‘महिला मोहल्ला क्लीनिक’ शुरू किए जाएंगे. पहले चरण में 100 क्लीनिक शुरू किए जाएंगे, जिन्हें बाद में हर वार्ड में खोला जाएगा.
दिल्ली के हर नागरिक को एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा और इसके साथ दिल्ली में ऑनलाइन हेल्थ इन्फॉर्मेशन सिस्टम स्थापित किया जाएगा.
सिसोदिया ने कहा कि पूरी दिल्ली को तिरंगे से सजाया जाएगा और केजरीवाल सरकार आज़ादी के 75 साल में पूरी दिल्ली में 500 स्थानों पर शानदार लहराते हुए तिरंगे स्थापित करेगी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)