scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशजींद में पांच साल की बच्ची और मां के साथ सामूहिक बलात्कार, बच्ची की हत्या; किशोर समेत 4 गिरफ्तार

जींद में पांच साल की बच्ची और मां के साथ सामूहिक बलात्कार, बच्ची की हत्या; किशोर समेत 4 गिरफ्तार

घटना 21 अप्रैल को हुई थी और पीड़िता ने 24 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी. 13 साल के आरोपी को किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है.

Text Size:

गुरुग्राम: हरियाणा के जींद में 35 साल की महिला और उनकी पांच साल की बेटी के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने और बच्ची की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है.

जींद के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने दिप्रिंट को बताया कि चारों को शनिवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर इक्कस बाईपास पर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया. रविवार को गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों — हमीद खान (46), बीरू (18) और शिवा (19) को अदालत में पेश किया गया और आगे की पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

पुलिस ने कहा कि हालांकि, उम्र के सत्यापन के लिए अभी तक आरोपियों का पहचान पत्र नहीं मिल पाए हैं, लेकिन बीरू और शिवा दोनों की उम्र 18 वर्ष से अधिक है.

13-वर्षीय नाबालिग को किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है.

24 अप्रैल को पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद से ही चारों फरार थे.

जींद सिटी थाने के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना 21 अप्रैल की रात को हुई थी, जिसमें महिला और खान के बीच तीखी बहस हुई थी. जींद के टपरीवास कॉलोनी में महिला की झुग्गी के पास चारों आरोपी कथित तौर पर शराब पी रहे थे.

महिला कूड़ा बीनने वाली हैं और उनका पति उस रात घर पर नहीं था. इस दौरान महिला और खान के बीच झगड़ा हो गया. महिला ने खान को कथित तौर पर अपमानजनक शब्द कहे, जिससे वह आगबबूला हो गया और उन्हें बालों से पकड़कर रेलवे ट्रैक के पास कूड़े के ढेर में ले गया.

पुलिस ने बताया कि महिला की बेटी ने अपनी मां की चीखें सुनीं और वह भी उनके पीछे चली गई. पुलिस ने बताया कि बच्ची को कथित तौर पर आरोपियों ने कंबल में लपेट लिया था. खान ने महिला का बलात्कार किया, जबकि अन्य ने बारी-बारी से बेटी के साथ मारपीट की. जब बच्ची चिल्लाई और संघर्ष किया, तो शिवा और अन्य दो ने कथित तौर पर उसका मुंह और गर्दन दबाकर उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने कथित तौर पर मां के साथ सामूहिक बलात्कार किया और उन्हें बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए. अगली सुबह मोहल्ले के लोगों ने बच्ची का शव मां से करीब 100 मीटर दूर पड़ा हुआ पाया. पुलिस के अनुसार बच्ची के मुंह और पैरों पर खून के धब्बे थे और गर्दन पर चोट के निशान थे.

हालांकि, परिवार ने यह मानते हुए कि यह एक आकस्मिक मौत थी, अधिकारियों को सूचित किए बिना, बनखंडी महादेव मंदिर के पास एक कब्रिस्तान में बच्ची को दफना दिया. 23 अप्रैल को लगभग 48 घंटे बाद पीड़िता को होश आया और उन्होंने परिवार को पूरी आपबीती सुनाई. 24 अप्रैल को उन्होंने जींद सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने एसपी सिंह की देखरेख में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बच्ची के शव को बाहर निकाला और उसे सोनीपत के खानपुर कलां में बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर विमेन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुष्टि की कि पांच साल की बच्ची के साथ उसकी मौत से पहले सामूहिक बलात्कार किया गया था, जो मां के बयान की पुष्टि करता है. मां की मेडिकल जांच में भी सामूहिक बलात्कार की पुष्टि हुई है.

पोस्टमार्टम के बाद, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत सामूहिक बलात्कार और हत्या से संबंधित धाराओं के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत आरोप जोड़े हैं.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता को फिलहाल मेडिकल सुविधा दी जा रही है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: गुरुग्राम अस्पताल के कर्मचारी पर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रह रही एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न का आरोप


 

share & View comments