scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअनंतनाग में सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला, 5 जवान मारे गये, 2 घायल

अनंतनाग में सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला, 5 जवान मारे गये, 2 घायल

इसमें एक आतंकवादी को भी मार गिराया गया है. आतंकियों और सुरक्षा बलों की तरफ से भारी गोलीबारी जारी है. हमला करने वालों में दो लड़ाके शामिल हैं. 

Text Size:

श्रीनगरः आतंकियों ने बुधवार शाम को अनंतनाग में केपी रोड पर सीआरपीएफ टीम पर हमला बोला. इसमें 5 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई है. अनंतनाग के एसएचओ गंभीर रूप से घायल हैं. एक नागरिक को भी चोट आई है. इसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. आतंकियों और सुरक्षा बलों की तरफ से भारी गोलीबारी जारी है.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि कार में सवार नकाब पहने आतंकवादियों ने अनंतनाग के केपी. रोड क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल पर हमला किया है.

सूत्रों के अनुसार, ‘हमले की जगह पर आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ कर रहे हैं. गोलीबारी जारी है. घटनास्थल पर अतिरिक्त बलों को भेजा गया है.’

यह हमला इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए घातक हमले के महीनों बाद हुआ है, जिसमें 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान मारे गए थे.

पुलवामा में तीन आतंकियों सहित मारा गया था जैश का कमांडर 

वहीं इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादी मारे गए थे और सेना का एक जवान शहीद हो गया था. मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई थी.

पुलिस ने बताया कि मारा गया जैश का कमांडर 2017 में सीआरपीएफ के शिविर पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था.

पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘मारे गए तीन आतंकवादियों की शिनाख्त नसीर पंडित और उमर मीर (दोनों स्थानीय) और एक पाकिस्तानी खालिद भाई के रूप में की थी. खालिद जेईएम का शीर्ष कमांडर था और 2017 में लेथपोरा में सीआरपीएफ शिविर पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे.’

share & View comments