scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशकेरल के त्रिशूर में हुई बस दुर्घटना में अब तक 50 में से 40 लोग घायल

केरल के त्रिशूर में हुई बस दुर्घटना में अब तक 50 में से 40 लोग घायल

पुलिस ने कहा, ‘‘दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया.’’

Text Size:

नई दिल्ली: केरल के त्रिशूर जिले में कणिमंगलम के निकट शुक्रवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से लगभग 40 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि लगभग 50 लोगों को ले जा रही बस सुबह के समय एक अन्य वाहन से आगे निकलते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

राज्य के राजस्व मंत्री के राजन ने कहा, “त्रिशूर में एक बस पलटने से तीस से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायल लोगों को दो निजी अस्पतालों और त्रिशूर तालुक सरकारी अस्पतालों में भेज दिया गया है.”

मंत्री ने अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की.

पुलिस ने कहा, ‘‘दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया.’’

पुलिस को संदेह है कि बस सड़क से उतर गई, जहां कुछ निर्माण कार्य चल रहा है.

पुलिस ने कहा कि किसी भी घायल की हालत गंभीर नहीं है.


यह भी पढ़ें: कौन है नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी? एक गौरक्षक, सब्जी विक्रेता, हिंदू महिलाओं का स्वयंभू ‘रक्षक’


share & View comments