scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए

तलाश अभियान के तहत पुंछ शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और सड़कों पर वाहनों की जांच की जा रही थी.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय सेना के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया.

अधिकारियों ने कहा कि, “भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ अन्य बलों का संयुक्त अभियान पुंछ के सिंधरा इलाके में चलाया गया.”

भारतीय सेना ने कहा, “सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ कल रात करीब 11.30 बजे हुई, जिसके बाद अन्य रात्रि निगरानी उपकरणों के साथ ड्रोन तैनात किए गए. आज सुबह में, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई.”

ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादी विदेशी आतंकवादी हैं और उनकी पहचान की जा रही है.

तलाश अभियान के तहत पुंछ शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और सड़कों पर वाहनों की जांच की जा रही थी.


यह भी पढ़ें: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का निधन, बैंगलुरु में चल रहा था कैंसर का इलाज


 

share & View comments