scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के सांगली में बच्चा चोर होने के संदेह में 4 साधुओं पर हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के सांगली में बच्चा चोर होने के संदेह में 4 साधुओं पर हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार

यह मामला तब सामने आया जब इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ. हालांकि साधुओं ने घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Text Size:

नई दिल्ली: बच्चा-चोर होने के संदेह में महाराष्ट्र के सांगली में गांव वालों ने चार साधुओं पर हमला कर दिया.

यह मामला तब सामने आया जब इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ. हालांकि साधुओं ने घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

घटना जाट तहसील के लवंगा गांव में उस समय हुई, जब उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार लोग एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर शहर की ओर जा रहे थे.

सांगली के पुलिस सुपरिटेंडेंट दीक्षित गेडाम ने बताया, ‘सांगली ज़िले के लवंगा गांव में कल एक घटना घटी है. कुछ साधु कर्नाटक से पंढरपुर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने लवंगा गांव में पंढरपुर का रास्ता पूछा. उस समय लवंगा गांव में कुछ घटना घटी थी जिसमें इन साधुओं पर गांव के कुछ लोगों ने हमला किया.’

उन्होंने बताया, ‘सूचना मिलने के बाद हमने मौके पर पहुंचकर साधुओं को अस्पताल भेजा. साधुओं से घटना की जानकारी ली गई. पुलिस ने मामले में स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज़ किया है. अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’

एसपी ने भी बताया कि इस घटना को लेकर मामला किसी ने दर्ज नहीं कराया है.

गांव वालों ने साधुओं पर उस वक्त हमला किया जब वे किसी बच्चे से मदद मांग रहे थे. गांव वालों ने गलत समझकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया. चारों साधु मथुरा के पंच दक्षणम जूना अखाड़ा से संबंधित हैं, जो कि तीर्थ यात्रा पर निकले हुए हैं.

महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम ने ट्वीट कर कहा कि साधुओं के साथ न्याय होगा और जो दोषी है उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘यही बदली हुई नई सरकार और पुरानी हिंदू विरोधी सरकार दोनों के बीच फर्क है.’


यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली सरकार के असफल वादे, शराब घोटाला’ -गुजरात, हिमाचल में कैसे आप को घेरने की रणनीति बना रही भाजपा


 

share & View comments