scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर ट्रक-बस की टक्कर में 4 की मौत, 22 घायल

महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर ट्रक-बस की टक्कर में 4 की मौत, 22 घायल

इससे पहले 15 अप्रैल को महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और 25 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली:  पुणे पुलिस ने जानकारी दी कि रविवार को शहर के नरहे इलाके के पास पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए.

रविवार तड़के हाइवे पर एक ट्रक और एक निजी बस के बीच टक्कर हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “पुणे शहर के नरहे इलाके के पास पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर आज तड़के करीब 3 बजे एक ट्रक और एक निजी बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए.”

पुलिस ने जानकारी दी कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

इससे पहले 15 अप्रैल को महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और 25 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के अनुसार, “बस में 40 से 45 लोग सवार थे, जिनमें से सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 से अधिक लोग घायल हैं, बचाव अभी भी जारी है, बस को क्रेन से बाहर निकालवाने के लिए बुलाया गया है.”

बस के यात्री गोरेगांव क्षेत्र के एक संगठन के थे जो एक कार्यक्रम के लिए पुणे गए थे और वापसी की यात्रा पर थे.


यह भी पढ़ें: राहुल को OBC का अपमान करने के बाद खुद को ‘पीड़ित’ नहीं दिखाना चाहिए: अमित शाह


 

share & View comments