scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशभारत में Covid के 3,095 नये मामले सामने आए, पिछले 6 महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा

भारत में Covid के 3,095 नये मामले सामने आए, पिछले 6 महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा

पिछले 24 घंटे में 3,095 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय के मुताबिक कल देश में 13,509 मामलों की तुलना में आज बढ़कर 15,208 हो गये हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में 3,095 नए संक्रमण के साथ लगातार दूसरे 3,000 से ज्यादा कोविड के मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. देश में पिछले 6 महीने में एक दिन में यह सबसे ज्यादा है.

देश में बृहस्पतिवार को 2.73 प्रतिशत की पॉजिटिविटी दर के साथ 3,016 नये मामले सामने आए हैं, जो आज घटकर 2.61 हो गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर कल की 1.71 प्रतिशत की दर की तुलना में आज उछलकर 1.91 प्रतिशत हो गई. मंत्रालय के मुताबिक कल देश में 13,509 मामलों की तुलना में आज बढ़कर 15,208 हो गये हैं, जो कुल मामलों का 0.03 है.

कुल 4 करोड़ 41 लाख, 69 हजार 711 की संख्या की रिकवरी के साथ पिछले 24 घंटे में 1390 मरीज इस बीमारी उबरे हैं.

भारत में ताजा रिकवरी दर 98.78 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने बताया कि देशव्यापी टीकाकरण ड्राइव के तहत कुल 220.65 करोड़ टीके लगाए गए हैं, जिसमें से 95.20 करोड़ दूसरा डोज लगा है और 22.86 करोड़ एहतियाती खुराक दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 6,553 कोविड टीके लगाए गए हैं.

जहां तक ​​कोविड के बढ़ते मामलों के बीच देश में टेस्टिंग की बात है तो पिछले 24 घंटों में 1,18,694 लोगों की जांच की गई है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पिछले सप्ताह देश में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

संशोधित दिशा-निर्देश में कहा गया है, ‘एंटीबायोटिक्स का उपयोग तब तक नहीं करें जब तक कि बैक्टेरियल इन्फेक्शन का क्लीनिकल ​​​​संदेह न हो. बाकी लोकल संक्रमणों के साथ कोविड-19 होने की संभावना पर विचार किया जाना चाहिए.’

संशोधित कोविड-19 गाइडलाइंस के मुताबिक, इलाज करने वाले फिजीशियन के संपर्क में रहते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखें, इंडोर मास्क का इस्तेमाल करें, हाथ को स्वच्छ रखें, सिप्टोमेटिक मैनेजमेंट (हाइड्रेशन, एंटीपिरेटिक्स, एंटीटूयूसिव) तापमान को मॉनिटर और ऑक्सीजन सेच्युरेशन (उंगलियों पर SpO के साथ) देखते रहें.

जनवरी में चर्चा की गई और तैयार की गई गाइडलाइंस में कहा गया है, ‘अगर सांस लेने में दिक्कत हो, ज्यादा बुखार हो/अधिका खांसी हो, खासकर पांच दिन से ज्यादा हो तो तुरंत मेडिकली ध्यान दें. किसी भी ज्यादा जोखिम रखने वाले शख्स के लिए एक निम्न सीमा रखी जाए.’

इसके अतिरिक्त, उच्च जोखिम वाले मध्यम या गंभीर रोग बढ़ने पर गाइडलाइंस में सुझाव दिया गया है, ‘5 दिनों तक रेमडेसिविर लेने पर विचार करें (पहले दिन 200 mg IV और उसके बाद अगले 4 दिनों के लिए 100 mg IV OD).


यह भी पढ़ें: राजस्थान में उभर रहा नया राष्ट्रवाद, मारे गए सैनिकों के भव्य स्मारक बनाने की कैसे लग रही होड़


 

share & View comments