scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशमुम्बई हवाई अड्डे पर विमान के रनवे से फिसलने से 3 लोग घायल, कई उड़ानें की डायवर्ट

मुम्बई हवाई अड्डे पर विमान के रनवे से फिसलने से 3 लोग घायल, कई उड़ानें की डायवर्ट

डीजीसीए ने कहा कि विमान में 6 यात्री और चालक दल के 2 सदस्य सवार थे, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.

Text Size:

मुम्बाई (महाराष्ट्र) : विशाखापत्तनम से मुंबई आने वाली उड़ान वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल के के बृहस्पतिवार को मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय फिसलने के कारण कई उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है, जिसके कारण रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. अधिकारियों के एक बयान में ये कहा गया है.

अधिकारियों के मुताबिक, विस्तारा की दो और अकासा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बेंगलुरु एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. दुबई से आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को अहमदाबाद की ओर डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा देहरादून से मुम्बई जाने वाली विस्तारा की एक फ्लाइट (DED-BOM) को गोवा हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया है.

कुल 5 एयरक्राफ्ट सूरत एयरपोर्ट पर उतरे हैं और दो उड़ानें अभी भी हवाई क्षेत्र में मंडरा रही हैं.

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि यह कोई दुर्घटना नहीं थी, एक विमान मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे से उतर गया था.

डीजीसीए ने कहा कि विमान में 6 यात्री और चालक दल के 2 सदस्य सवार थे, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

अधिकारियों के मुताबिक 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.


यह भी पढ़ें : अर्नब, सुधीर चौधरी, नाविका कुमार, रुबिका लियाकत जैसे 14 टीवी एंकर्स को INDIA ने किया ब्लैकलिस्ट


 

share & View comments