scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशमानसून सत्र के दूसरे दिन भी हंगामे के आसार, विपक्षी दल मणिपुर पर चर्चा को लेकर अड़े  

मानसून सत्र के दूसरे दिन भी हंगामे के आसार, विपक्षी दल मणिपुर पर चर्चा को लेकर अड़े  

विपक्षी सदस्य, गुरुवार को दोनों सदनों में मानसून सत्र के शुरु होने पर मणिपुर पर चर्चा को लेकर अड़े रहे, जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी.

Text Size:

नई दिल्ली : मणिपुर के एक वायरल वीडियो, जिसमें दो महिलाओं को कथित तौर पर नंगा घुमाया गया है, इसके बाद कल विपक्ष के हंगामे पर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही रोक दी गई थी, 23 दिन चलने वाले मॉनसून सत्र के दूसरे दिन, शुक्रवार को पूर्वोत्तर राज्य में मौजूदा हालात पर संभवतः इसी तरह का नजारा आज भी देखने को मिल सकता है.

विपक्षी सदस्य, गुरुवार को दोनों सदनों में मानसून सत्र के शुरु होने पर मणिपुर पर चर्चा को लेकर अड़े रहे, जिसके बाद लोकसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी.

विपक्षी दलों की लगातार नारेबाजी के बीच निचले सदन की कार्यवाही बाद में दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी.

विपक्षी दल के सदस्यों ने निचले सदन में सरकार से बाकी सभी सूचीबद्ध मुद्दों निलंबित कर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बयान जारी करने को कहा, और कहा मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की जानी चाहिए.

सरकार ने कहा था कि वह थोड़े से समय के लिए मणिपुर पर चर्चा करने को इच्छुक है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राज्यसभा में मणिपुर पर एक व्यापक चर्चा की मांग करते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा, “हम मणिपुर पर चर्चा करना चाहते हैं. पीएम मोदी को मणिपुर पर मुंह खोलना पड़ेगा.”

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में मौजूदा स्थिति पर नियम 267 के तहत चर्चा होनी चाहिए.

मानसून सत्र का दूसरा दिन 11 बजे से शुरू होगा.

‘अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023’ पर रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की 39वीं रिपोर्ट शुक्रवार को राज्यसभा के पटल पर रखी जाएगी.

उच्च सदन आज राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और संतोष कुमार जोगिनीपल्ली को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी देगा.

केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन 24 जुलाई से शुरू होने वाले सप्ताह को लेकर राज्यसभा में सूचीबद्ध सरकार के कार्यों पर एक बयान जारी करेंगे.

इसके अलावा, बीजेपी के सांसद श्रीपद नाइक, लोकसभा में समुद्री सहायता नेविगेशन (प्रशिक्षण संगठनों की मान्यता) नियम, 2022 की एक कॉपी पेश करेंगे, जिसे अधिसूचना संख्या जी.एस.आर.178(ई) 13 मार्च के भारत के राजपत्र में, नेविगेशन को लेकर समुद्री सहायता अधिनियम, 2021 की धारा 51 के तहत प्रकाशित किया गया था.

यह अधिसूचना वर्ष 2022-2023 के लिए कोच्चीन शिपयार्ड लिमिटेड और बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) से भी जुड़ी है.

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री, अजय भट्ट और साथी केंद्रीय राज्य मंत्री मुंजापारा महेंद्रभाई भी निचले सदन में कागजात पेश करेंगे.

इस बीच, कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने शुक्रवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया, जिसमें मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग की गई है.

सांसद ने पीएम मोदी से उत्तर-पूर्व के हालत पर एक बयान जारी करने की मांग की है. इसके अलावा, आप सांसद संजय सिंह, और सांसद मनोज कुमार झा ने मणिपुर के हालात पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया है.

मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा.


यह भी पढे़ं : गरीबों की पहुंच से बाहर हो रही महंगी होती शिक्षा, संस्थानों की फीस तोड़ रही है आम लोगों के सपने


 

share & View comments