scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशबीते 24 घंटे में डूबने से बिहार में 22 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख, पीड़ित परिवार को 4-4 लाख का मुआवजा

बीते 24 घंटे में डूबने से बिहार में 22 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख, पीड़ित परिवार को 4-4 लाख का मुआवजा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जितिया पर्व होने के कारण व्रत करने वाली अधिकतर महिलाएं और लोग नदी में स्नान करने गए थे. अधिकतर मौत स्नान करने के दौरान हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार सरकार ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य के नौ जिलों में 22 लोगों की जान डूबने के कारण चली गई.

बिहार सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि 22 में से भोजपुर जिले में पांच, जहानाबाद जिले में चार, पटना जिले में तीन, रोहतास जिले में तीन, दरभंगा जिले में दो, नवादा जिले में दो, मधेपुरा, कैमुर और औरंगाबाद जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि “एक दिन में डूबने से इतने लोगों की मौत की खबर दुखद है. हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं.”

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जितिया पर्व होने के कारण व्रत करने वाली अधिकतर महिलाएं और लोग नदी में स्नान करने गए थे. अधिकतर मौत स्नान करने के दौरान हुई. इसमें से सबसे बड़ा हादसा भोजपुर जिले में हुआ जहां नहाने के दौरान एक साथ 5 युवतियों के मरने की खबर सामने आई. इसमें से तीन एक परिवार की थी जबकि 2 एक परिवार की थी.

वहीं पटना के पालीगंज इलाके के महबलीपुर में सोन नदीं में डूबने से तीन की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल था.

इससे पहले दिल्ली के न्यू उस्मानपुर के यमुना खादर इलाके में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई थी.

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों लड़कों को तुरंत जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पूछताछ करने पर पता चला कि करीब 14 साल के दोनों जुड़वा भाई दिल्ली के गामरी गांव पुस्ता के रहने वाले थे.


यह भी पढ़ें: नाच-गाना, घाघरा पहने पुरुष और कहानी- क्या हरियाणा में शुरू हो रही है सांग को पहचान दिलाने की कोशिश


 

share & View comments