scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदिल्ली में होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 21 एफआईआर, कोविड-19 के कुल मामले 2301, 56 मौतें

दिल्ली में होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 21 एफआईआर, कोविड-19 के कुल मामले 2301, 56 मौतें

द्वारका जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों पर होम-क्वारंटाइन के मानदंडों/शर्तों का उल्लंघन आईपीसी और महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग हिस्सों में क्वारंटाइन के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर शुक्रवार को पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 21 एफआईआर दर्ज किया.

दिल्ली पुलिस ने द्वारका जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों पर होम-क्वारंटाइन के मानदंडों/शर्तों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ 21 एफआईआर दर्ज की हैं. उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता  की संबंधित धाराओं और महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.

इसके अलावा यूपी सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से भी होम क्वारंटाइन के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं.

गौरतलब है कि भारत में भी कोरोनावायरस मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई, जिसमें 156 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 56 लोगों की मौतें हुई हैं. इनमें एक मरीज 1 माइग्रेटेड हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

केजरीवाल ने होम क्वारंटाइन का उल्लंंघन करने वालों के फोन ट्रेस करने की दी थी इजाजत

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले दिल्ली में कोरावायरस बढ़ते मामलों को देखते पुलिस की मदद से ऐसे सभी लोगों की जिनको घर में रहने के आदेश दिए गए हैं, उनके पिछले कुछ दिनों के फोन ट्रेस करने को कहा था. ये जांचने के लिए कि वो अपने घर में क्वारंटाइन हैं या नहीं.

केजरीवाल ने कहा कि कल हम लोगों ने 11,084 नंबर पुलिस को ट्रेस करने के लिए दे दिए थे और बुधवार को 14,345 नंबरों जांच के लिए दिल्ली पुलिस को सौंपे थे.

इंदौर में कोरोना वायरस का दुष्चक्र तोड़ने के लिये 1,500 लोगों को पृथक किया गया

कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद यहां पिछले 10 दिन में करीब 1,500 लोगों को पृथक केंद्रों में पहुंचाया गया है ताकि इस महामारी को फैलाने से रोका जा सके.

इंदौर, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल है जहां अब तक इसके 89 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, ‘शहर के मैरिज गार्डनों और अन्य स्थानों पर बनाये गये पृथक केंद्रों में अब तक करीब 1,500 लोगों को सावधानी के तौर पर पहुंचाया गया है.’

उड़ीसा और आंध्र से दो मरीज डिस्चार्ज

ओडिशा में कोविड 19 का पहला पॉजिटिव मरीज, जो भुवनेश्वर से है उसका कोरोना टेस्ट का नतीज़ा नेगेटिव आया है. अब उसे डिस्चार्ज किया जा रहा. राज्य में अब कोरोनावायरस के 3 एक्टिव केस हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह  जानकारी दी है. वहीं राज्य के काकीनाडा के एक सरकारी अस्पताल का संक्रमित मरीज़ ठीक हो गया और आज उसे डिस्चार्ज किया गया. उसने विदेश की यात्रा की थी.

आंध्र प्रदेश में 12 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 161 हो गई है. राज्य नोडल अधिकारी, अरजा श्रीकांत ने यह जानकारी दी.

हर्षवर्धन का दौरा और राजनाथ के आवास पर बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल का दौरा किया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बातचीत की, उन्होंने कहा, ‘देश हमेशा आपके योगदान और बलिदानों पर गर्व करेगा और हमेशा इसे याद रखेगा’.

वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आज सुबह 11 बजे कोविड-19 पर मंत्रियों के समूह (जीओएम) की बैठक होगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

दिल्ली के पूरे नरेला इलाके को ड्रोन के माध्यम से सैनिटाइज किया जा रहा.

राजस्थान में कुल 154 मामले, ट्रेन कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला

भीलवाड़ा में आज दो लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए, 26 पॉजिटिव मामलों में से 17 भीलवाड़ा में मिले. राजस्थान में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 154 हो गई है, जिसमें 2 इटालियन और 23 दिल्ली में तबलीग़ी जमात में हिस्सा लेने वाले लोग हैं.

राजस्थान में कोरोनावायरस से निपटने के लिए जोधपुर रेलवे डिवीजन ट्रेन कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदल रहा है. जोधपुर वर्कशॉप के डिप्टी चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ललित शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने पूरे भारत में 5000 कोच बनाने का फैसला किया है. जोधपुर में 150 कोच बनाने का निर्देश है.

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने राज्यों के राज्यपाल से संवाद

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के साथ कोरोना वायरस से निपटने के उपायों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल, उपराज्यपाल और प्रशासकों के साथ बातचीत की.

सीएम योगी ने पेंशन लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों को ऑनलाइन पेंशन की सुविधा प्रदान करेंगे. सीएम ने पेंशन लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है.

वहीं  उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में कहीं भी पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गुजरात में कोरोनावायरस से सात और लोग संक्रमित पाये गये, कुल संख्या 95 हुई

गुजरात में कोरोना वायरस से सात और लोग संक्रमित पाये गये हैं जिससे राज्य में इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 95 हो गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

संक्रमित पाये गये सात लोगों में से दो नाबालिग हैं. ये सभी नये मामले पिछले 24 घंटे में दर्ज किये गये हैं.

आईसीएमआर ने कोविड-19 मामलों की त्वरित पहचान के लिए ‘एंटीबॉडी बल्ड टेस्ट’ का दिया सुझाव

कोरोना वायरस के मामलों की त्वरित पहचान करने के मद्देनजर कोविड-19 के संवेदनशील इलाकों या जहां से सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, वहां के लोगों का ‘एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट’ किया जा सकता है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने अपने अंतरिम परामर्श में कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित इलाकों में ‘रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट’ कराने का सुझाव दिया.

बिहार में एक कोरोना वायरस संदिग्ध की मौत, रोगियों की संख्या 29 हुई

बिहार के भोजपुर जिले में एक कोरोना वायरस संदिग्ध की बृहस्पतिवार शाम मौत होने के बाद इस रोग से प्रदेश में अब तक मौत के दो मामले सामने आए हैं. इससे पहले मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी.

प्रदेश में इस रोग के 29 पॉजिटिव मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

डब्ल्यूएचओ की टीम टोंक आएगी

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम शुक्रवार को टोंक शहर में सर्वे करेगी.

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ी है और टोंक में अनेक नये मामले सामने आए हैं. टोंक में सात नये मामले तो शुक्रवार को ही आए हैं और यहां कुल संख्या 16 हो गयी है.

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 8 और नये मरीजों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 119 हुई

मध्य प्रदेश के इंदौर एवं छिंदवाड़ा में बृहस्पतिवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक आठ और नये मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ प्रदेश में अभी तक कुल 119 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. इनमें से 115 मरीज मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं और चार जमाती हैं, जिनमें से तीन विदेशी हैं और एक ओडिशा का रहने वाला है.

मध्य प्रदेश में कोविड-19 से अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से पांच की मौत इंदौर में हुई है, जबकि उज्जैन में दो और खरगोन जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

share & View comments