scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशपहली बार कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड- राष्ट्रपति मुर्मू को दी गयी 21 तोपों की सलामी

पहली बार कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड- राष्ट्रपति मुर्मू को दी गयी 21 तोपों की सलामी

कर्तव्य पथ परेड के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भारत निर्मित 21 तोपों की सलामी दी गयी. साथ ही ब्रिटिश निर्मित 25-पाउंडर बंदूकों की जगह 105 मिमी भारतीय फील्ड बंदूकें शामिल रहीं.

Text Size:

नई दिल्ली: 74वें गणतंत्र दिवस को पहली बार राष्ट्रीय राजधानी में पुनर्निर्मित कर्तव्य पथ पर मनाया गया. ब्रिटिश काल से ‘राजपथ’ के नाम से प्रचलित सड़क का नाम बदल कर कार्तव्य पथ किया गया जो भारत की आत्मनिर्भरता को प्रदर्शित करता है.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल कर्तव्य पथ का अनावरण किया था, जिसे पहले राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट के पास राजपथ के रूप में जाना जाता था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ से शुरू हुए गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व किया.

पहली बार, कर्तव्य पथ परेड के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 21 तोपों की सलामी दी गयी जिसमें ब्रिटिश निर्मित 25-पाउंडर बंदूकों की जगह 105 मिमी भारतीय फील्ड बंदूकें शामिल रहीं.

कर्नल महमूद मोहम्मद अब्देल फत्ताह अल खारासावी के नेतृत्व में पहली बार कर्तव्य पथ पर मार्च करते हुए मिस्र के सशस्त्र बलों का संयुक्त बैंड और मार्चिंग दल शामिल हुआ. दल में 144 सैनिक शामिल है, जो मिस्र के सशस्त्र बलों की मुख्य शाखाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं.

बता दें कि कार्यक्रम के लिए 6,000 जवानों की तैनाती के साथ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए, जिसमें दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल और एनएसजी शामिल रहें. लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से कर्तव्य पथ की निगरानी की गयी, जिसमें उच्च-रिज़ॉल्यूशन कैमरे भी हैं.

इस वर्ष समाज के सभी वर्गों के आम लोगों जैसे सेंट्रल विस्टा, कर्तव्य पथ, नवीन संसद भवन, दूध, सब्जी विक्रेता, पथ विक्रेता आदि के निर्माण में शामिल श्रमयोगियों को कार्यक्रम में शामिल किया गया. इन लोगों को कर्तव्य पर प्रमुखता से बैठाया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर वीरों को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह के साथ हुई.

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि रहें.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पिछले साल पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार 74वें गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत की.

परंपरा को ध्यान में रखते हुए तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान और प्रथागत 21 तोपों की सलामी दी गई.

इस वर्ष का गणतंत्र दिवस ‘राष्ट्रपति के अंगरक्षक’ के रूप में विशेष है क्योंकि इसकी स्थापना 1773 में वाराणसी में हुई थी.

राष्ट्रपति के अंगरक्षक के कमांडेंट, कर्नल अनूप तिवारी, राष्ट्रपति की कार के दाहिनी ओर सवार हुए, घुड़सवारों के इस विशिष्ट निकाय का नेतृत्व कर रहे थे, जो उनके चार्जर ग्लोरियस पर चढ़ा हुआ था.

इस साल गणतंत्र दिवस की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी से सप्ताह भर चलने वाले समारोह के रूप में शुरू हुई.

इस अवसर को चिह्नित करने के लिए, 23 और 24 जनवरी को नई दिल्ली में एक तरह का सैन्य टैटू और जनजातीय नृत्य महोत्सव ‘आदि शौर्य – पर्व पराक्रम का’ आयोजित किया गया था.

इन कार्यक्रमों का समापन 30 जनवरी को होगा, जिसे शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.


यह भी पढ़ें: ‘नागालैंड की रानी लक्ष्मीबाई’, जिसने तीर-कमान और भालों से किया था अंग्रेजी बंदूकों का मुकाबला


share & View comments