scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशकोरोना की दूसरी लहर से लेकर नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल तक, तस्वीरों में देखें 2021

कोरोना की दूसरी लहर से लेकर नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल तक, तस्वीरों में देखें 2021

साल 2021 को भारत के सबसे विनाशकारी साल के रूप में याद रखा जाएगा. इस साल में आई कोरोना की दूसरी लहर ने देश पर कहर बरपाया और हजारों परिवारों गहरे दुख से जूझते हुए छोड़ दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: साल 2021 को भारत के सबसे विनाशकारी साल के रूप में याद रखा जाएगा. इस साल में आई कोरोना की दूसरी लहर ने देश पर कहर बरपाया और हजारों परिवारों को गहरे दुख से जूझते हुए छोड़ दिया.

कोविड की दूसरी लहर शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही, उत्तराखंड में आई एक जलप्रलय, आपदा ने दर्जनों लोगों की जान ले ली.

लेकिन इस साल ने दुख के अलावा सुख के भी कुछ पल दिखाए. जैसे- नीरज चोपड़ा ओलंपिक में भाला फेंकने की प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड लेकर आए. देश में इस खेल को लेकर ज्यादा जागरुकता नहीं थी.

साल की एक और बड़ी कहानी थी -किसानों का विरोध प्रदर्शन, जो प्रदर्शनकारियों की जीत के रूप में समाप्त हो गया क्योंकि सरकार ने तीन विवादास्पद कानूनों को वापस ले लिया.

दिप्रिंट के फोटो जर्नलिस्ट्स ने इन घटनाओं को करीब से कवर किया. यहां 2021 के कुछ अहम पल हैं, जिन्हें सूरज सिंह बिष्ट और मनीषा मोंडल ने अपने लेंस के जरिए कैद किया.

The damn was destroyed in Joshimath cloud burst in Uttarakhand | Photo: Suraj Singh Bisht | ThePrint
फरवरी में उत्तराखंड के जोशीमठ में हिमस्खलन के बाद बाढ़ के पानी से नष्ट हुए तपोवन बांध के अवशेष | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
Rescue officers come out of tunnel after the Joshimath incident | Photo: Suraj Singh Bisht | ThePrint
जोशीमठ बाढ़ के बाद कई मजदूर एक सुरंग में फंस गए थे उसी दौरान सुरंग से निकलते हुए बचावकर्मी | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
A woman bids pays last respect to her relative who passed away in the second wave of covid | Photo: Suraj Singh Bisht | ThePrint
दिल्ली के गाजीपुर श्मशान में मई में दूसरी कोविड लहर के दौरान मरने वाले परिवार के एक सदस्य को अंतिम विदाई देती हुई महिला| फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
During the second wave of covid, a man burns the pyre at Seemapuri crematorium | Photo: Suraj Singh Bisht | ThePrint
मई में दूसरी लहर के चरम के दौरान दिल्ली के सीमापुरी श्मशान में एक साथ कई चिताएँ जलती हुईं| फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
During the second wave of covid, relative of a family cries as he lost her sister to corona | Photo: Manisha Mondal | ThePrint
जून महीने में दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के बाहर दुखी एक महिला जिसने अपनी बहन को कोविड -19 में खो दिया| फोटो: मनीषा मंडल | दिप्रिंट
A woman carries bowl of food on her head. A community kitchen in a tribal village in West Bengal has been providing food to tribals and migrant workers in the area in the month of June | Photo: Manisha Mondal | ThePrint
एक महिला अपने सिर पर खाने के कटोरे को संतुलित करते हुए अपने बच्चे को गोद में लेते हुए. पश्चिम बंगाल के एक गांव में एक सामुदायिक रसोई ने जून में आदिवासियों और प्रवासी कामगारों को भोजन उपलब्ध कराया था, जब देश दूसरी कोविड लहर से जूझ रहा था | फोटो: मनीषा मंडल | दिप्रिंट
Shiva sits in his makeshift 'Covid isolation ward' — a mattress on a tree, in Nalagonda district, Telangana, in May 2021. Shiva did not have any place to quarantine, he made a home on the top of a tree | Manisha Mondal | ThePrint
क्वरंटाइन के लिए कोई और जगह न होने के कारण तेलंगाना के नलगोंडा जिले के निवासी शिव ने अपने लिए एक अस्थायी कोविड वार्ड बना लिया. मई महीने में एक पेड़ पर गद्दा लगाकर बैठे शिव | फोटो: मनीषा मंडल | दिप्रिंट
Reuters chief photographer Danish Siddiqui was killed by Afghan forces while covering unrest in Afghanistan in July | Indian journalists paid tribute to Pulitzer-winning photographer | Photo: Manisha Mondal | ThePrint
भारतीय पत्रकार रॉयटर्स के मुख्य फोटोग्राफर और पुलित्जर-विजेता दानिश सिद्दीकी को श्रद्धांजलि देते हुए, दानिश जुलाई में सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच के संघर्ष को कवर करते हुए अफगानिस्तान में मारे गए थे | फोटो: मनीषा मंडल | दिप्रिंट
A mysterious disease claimed the lives of children in Uttar Pradesh's Firozabad district in the month of September. In this picture blood was drawn from a infants hand | Photo: Manisha Mondal | ThePrint
सितंबर में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक रहस्यमय ने कई बच्चों की जान ले ली थी. उसी दौरान एक शिशु के हाथ से खून निकालते हुए. | फोटो: मनीषा मंडल | दिप्रिंट
Neeraj Chopra won Gold at Tokyo Olympics in 2021 | Photo: Suraj Singh Bisht | ThePrint
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के तुरंत बाद दिल्ली में एक कार्यक्रम में अपना स्वर्ण पदक दिखाया | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
Women offer prayers during Chatt Puja in New Delhi in November | Photo: Manisha Mondal | ThePrint
नवंबर में दिल्ली में छठ पूजा के दौरान यमुना पर तैरते जहरीले झाग से घिरी महिलाएं पूजा करते हुए | फोटो: मनीषा मंडल | दिप्रिंट
Indore was declared the cleanest city for the fifth time in the Swachh Survekshan (cleanliness survey) 2021. In this photo, workers segregate garbage in the dumping yard | Photo: Manisha Mondal | ThePrint
स्वच्छ सर्वेक्षण (स्वच्छता सर्वेक्षण), 2021 में इंदौर को पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया था. इस फोटो में श्रमिक नवंबर में एक डंपिंग यार्ड से कचरा अलग करते नजर आ रहे हैं। फोटो: मनीषा मंडल | दिप्रिंट
A farmer takes videos while the police removes the barricades after the Modi government agreed to the demands of the farmers and took back the three farm laws | Photo: Suraj Singh Bisht | ThePrint
दिसंबर में गाजीपुर सीमा से बैरिकेड्स हटाते समय एक किसान वीडियो बना रहा है। मोदी सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद, किसानों ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली की सीमाएं खाली कर दीं हैं| फोटो: सूरज सिंह बिष्ट| दिप्रिंट
PM Narendra Modi pays tribute to the late Gen. Bipin Rawat and the other victims of the helicopter crash in Tamil Nadu | Photo: Suraj Singh Bisht | ThePrint
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और अन्य लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने दिसंबर में तमिलनाडु में एक IAF हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी थी | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट| दिप्रिंट
CDS Gen. Bipin Rawat’s mortal remains arrive in New Delhi | Photo: Suraj Singh Bisht | ThePrint
हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर नई दिल्ली पहुंचा। दुर्घटना में मारे गए 14 लोगों में वह और उनकी पत्नी भी शामिल थे | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट
share & View comments