scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशअसम में बिजली चमकने और तूफान की वजह से 20 लोगों की मौत

असम में बिजली चमकने और तूफान की वजह से 20 लोगों की मौत

मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक 3011 घर पूरी तरह से और 19256 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Text Size:

दिसपुरः मार्च के अंतिम हफ्ते से लेकर अब तक असम में करीब 20 लोग बिजली चमकने और तूफान की कई घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके हैं.

असम के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकारी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीडी त्रिपाठी द्वारा शेयर किए गए डेटा के मुताबिक पिछले तीन दिनों में 22 जिलों के 80 रेवेन्यू सर्किल्स के 1410 गांवों में तूफान व बिजली चमकने की घटना को रिपोर्टिंग की है जिससे 95,239 लोग प्रभावित हुए हैं.

इस सीजन में तूफान और बिजली के चमकने की वजह से कुल 20 लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई है जिसमें से 19 लोगों की मौत अप्रैल में हुई है जबकि एक व्यक्ति की मौत पिछले मार्च में हुई है.

मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक 3011 घर पूरी तरह से और 19256 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

इसके अलावा अब तक 1333 हेत्टेयर कृषि एरिया के डैमेज होने की भी खबर है. नुकसान का अनुमान लगाने के लिए सर्किल लेवल पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सरकार द्वारा सर्किल लेवल पर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है ताकि नुकसान का अनुमान लगाया जा सके और तेजी से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए वेरीफिकेशन किया जा सके.


यह भी पढ़ेंः फर्रुखाबाद में बिजली के तार की चिंगारी से 80 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक


 

share & View comments