scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लश्कर कमांडर अबू हुरैरा समेत 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लश्कर कमांडर अबू हुरैरा समेत 2 आतंकी ढेर

आईजीपी कश्मीर ने एएनआई से कहा, पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबू हुरैरा 2 स्थानीय आतंकवादियों के साथ मारा गया.

Text Size:

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

आईजीपी कश्मीर ने एएनआई से कहा, ‘पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबू हुरैरा 2 स्थानीय आतंकवादियों के साथ मारा गया है.’ मारा गया आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.

उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान अब भी जारी है.

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भी शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए थे, जिनमें से एक संगठन का कमांडर था.

आतंकवादियों की पहचान सदूरा निवासी आरिफ हजाम, उदसू तेलवानी अचाबल निवासी बासित राशिद गनाई और पुलवामा के करीमाबाद निवासी सुहैल मुश्ताक भट के रूप में हुई थी.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में से एक आरिफ हजाम अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर था और वह सितंबर 2018 से आतंकी गतिविधियों में शामिल था.

share & View comments