scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशकोरोनावायरस के राजस्थान में 2, गुजरात और महाराष्ट्र में 6-6 नए मामले, देश में कुल संख्या 834 हुई, 19 मौत

कोरोनावायरस के राजस्थान में 2, गुजरात और महाराष्ट्र में 6-6 नए मामले, देश में कुल संख्या 834 हुई, 19 मौत

गुजरात में कोरोनावायरस से कुल संख्या 53 पर पहुंची जबकि महाराष्ट्र में कुल मामले बढ़कर अब 159 हो चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. राजस्थान में 2 और महारष्ट्र में 6-6 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 834 हो गई है और 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात में कोरोनावायरस से छह लोग और संक्रमित, कुल संख्या 53 पर पहुंची

गुजरात में छह और लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 53 हो गए हैं।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम से लेकर अब तक छह नए मामले दर्ज किए गए।

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा, ‘गत शाम को छह नए मामले सामने आने से राज्य में ऐसे मामले की संख्या 53 हो गई है.

गुजरात में कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। सूरत, अहमदाबाद और भावनगर में एक-एक शख्स की मौत हुई.

महाराष्ट्र में छह और लोग कोरोनावायरस से संक्रमित, कुल मामले 159 हुए

महाराष्ट्र में छह और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 159 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के छह नये मरीजों में से पांच मुंबई से और एक नागपुर से है.

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में 28 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 834 पर पहुंच गए और संक्रमण के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में छह और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या 159 हुई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा आंकड़ों में दो और लोगों की मौत होने की जानकारी दी है.

बहरहाल, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये दो मौत कहां हुई हैं.

अभी तक महाराष्ट्र में चार, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो और मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 748 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति यहां से चला गया है.

लॉकडाउन, पृथक रहने के निर्देश का उल्लंघन करने पर 28 मामले दर्ज

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से बचाव के दौरान लॉकडाउन, पृथक रहने के निर्देश का उल्लंघन और विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर 28 मामले दर्ज किए गए हैं.

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि लॉकडाउन,पृथक रहने के निर्देश का उल्लंघन करने और विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 28 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि राज्य के रायपुर जिले में एक, धमतरी में एक, दुर्ग में पांच, राजनंदगांव में एक, बालोद में तीन, मुंगेली में एक, जांजगीर-चाम्पा में एक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में छह, सरगुजा में एक, बलरामपुर में एक, कोरिया में एक, सूरजपुर में दो, बस्तर में एक, कांकेर में एक, दंतेवाड़ा में एक, और बीजापुर में एक अपराध दर्ज किया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और 270 के तहत अपराध दर्ज किया है.

उन्होंने बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया.

अवस्थी ने कहा है कि लॉक डाउन का पालन कराते समय पुलिस अपना मानवीय चेहरा बनाए रखे. आम नागरिकों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार जैसी घटनायें नहीं होनी चाहिए. सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक और पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा. वे अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर पुलिस बल का मनोबल बनाए रखें और लॉकडाउन का दृढ़ता से पालन कराएं.

share & View comments