scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशएशियन गेम्स में एथलेटिक्स में 2 स्वर्ण पदक, PM Modi ने अविनाश साबले की तारीफ की, कहा- भारत गौरवान्वित

एशियन गेम्स में एथलेटिक्स में 2 स्वर्ण पदक, PM Modi ने अविनाश साबले की तारीफ की, कहा- भारत गौरवान्वित

20.36 मीटर के बड़े थ्रो के साथ, तजिंदर सिंह ने न केवल पुरुषों के शॉट पुट में अपना ताज बरकरार रखा है, बल्कि एशियन गेम्से में एथलेटिक्स में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक भी दिलाया.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एशियाई खेलों में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में स्वर्ण पदक जीतने के बाद ट्रैक और फील्ड एथलीट अविनाश साबले की प्रशंसा की.

साबले, जिन्होंने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में भारत के पहले पदक विजेता के रूप में इतिहास रचा था, ने एशियाई खेलों में उसी अनुशासन के साथ भारत के उद्घाटन पदक विजेता बनकर अपनी उपलब्धि दोहराई.

उन्होंने 8:19.50 सेकेंड का प्रभावशाली समय लेकर ईरान के केहानी होसैन के पिछले पांच वर्षों से कायम 8:22.79 के पिछले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. साबले के प्रयासों ने 19वें एशियाई खेलों में भारत को एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण भी दिलाया.

पीएम मोदी ने भारतीय एथलीट को बधाई देने के लिए एक्स, पर लिखा, “एक उत्कृष्ट चैंपियन ने भारत को फिर से गौरवान्वित किया! पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ स्पर्धा में अजेय @avinash3000m को शानदार स्वर्ण. मैं उन्हें सफलता के लिए बधाई देता हूं. सर्वश्रेष्ठ उनके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने अविनाश के साथ-साथ शॉटपुट थ्रोअर तजिंदरपाल सिंह तूर की भी तारीफ की.

शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, “@avinash3000m ने #AsianGames में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में शानदार जीत के साथ भारतीय खेल इतिहास केअपना नाम दर्ज कर लिया है. उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन 8:19.54 रिकॉर्ड समय ने #AsianGames में भारत को पहला स्वर्ण दिलाया है. और इतना ही नहीं! 20.36 मीटर के बड़े थ्रो के साथ, @Tajinder_Singh3 ने न केवल पुरुषों के शॉट पुट में अपना ताज बरकरार रखा है, बल्कि #AsianGames में एथलेटिक्स में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक भी जीता है. 2018 में और अब फिर 2023 में स्वर्ण पदक जीतना तजिंदरपाल के अटूट समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है, अविनाश और तजिंदरपाल, आप सच्ची प्रेरणा हैं, और पूरा देश आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व कर रहा है!”

20.36 मीटर के थ्रो के साथ, तजिंदरपाल ने सऊदी अरब के मोहम्मद दाउदा को पीछे छोड़ते हुए चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया, जो उस समय तक अपने चौथे प्रयास में 20.18 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक की दौड़ में सबसे आगे थे.


यह भी पढ़ें : बिग टेक कंपनियों के लिए लड़ाई के कई मोर्चे खुल गए हैं 


 

share & View comments