scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदिल्ली में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए बैंकॉक से 18 टैंकर और फ्रांस से 21 प्लांट मंगा रहे : केजरीवाल

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए बैंकॉक से 18 टैंकर और फ्रांस से 21 प्लांट मंगा रहे : केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार जो ऑक्सीजन दे रही है उसे रिसीव करने के लिए हमारे पास टैंकर की कमी है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली में ऑक्सीजन और बेड्स उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. मंगलवार को एक डिजिटल प्रेंस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ने में केंद्र सरकार समेत सबका सहयोग मिल रहा.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए दिल्ली सरकार बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ़्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट मंगवा रही है. इससे ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने में आ रही परेशानी दूर हो जाएगी और हमें अपनी पूरी ऑक्सीजन मिलनी शुरू हो जाएगी.

उन्होंने बताया कि ये टैंकर कल से आने शुरू हो जाएंगे. हमने केंद्र सरकार से इसके लिए वायुसेना के विमान देने का अनुरोध किया और उनका काफी सकारात्मक रवैया रहा है. बातचीत चल रही है.

सीएम ने बताया कि फ्रांस से हम ऑक्सीजन के 21 प्लांट आयात कर रहे हैं, ये रेडी टू यूज प्लांट हैं. इनको अलग-अलग अस्पतालों में लगा देंगे, इससे हमें उन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने बताया कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी दूर करने कई प्रयास हो रहे हैं. केंद्र सरकार जो ऑक्सीजन दे रही है उसे रिसीव करने के लिए हमारे पास टैंकर की कमी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों हमने उद्योगपतियों को चिट्ठी लिखी थी, देश के अलग-अलग मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, उन सबका जबर्दस्त सहयोग मिल रहा है. उद्योगपितयों ने कहा कि वह अपना नाम नहीं बता सकते लेकिन सहयोग करेंगे. जो भी हमारी मदद कर रहे हैं उन सबका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.

उन्होंने काह कि पिछले तीन दिन बृहस्पतिवार शुक्रवार, शनिवार बहुत अफरा-तफरी भरे रहे. हमने पूरी-पूरी रात जागकर का किया. ऑक्सीजन की कमी दूर कराया.

मुख्यमंत्री ने केंद्र की ओर से मिली मदद के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा केंद्र ने हमें 5 टैंकर दिए है. इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं.

केजरीवाल ने जानकारी दी कि हम ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगा रहे हैं, जिसमें 8 केंद्र के हैं. 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगा रही है. जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में लगयाा जा रहा है.

कोरोना की इस दूसरी लहर को अधिक खतरनाक बताते हुए सीएम ने कहा कि इस समय सबसे ज्यादा जरूरत आईसीयू बेड्स की है. केंद्र ने 500 आईसीयू बेड्स हमें दिए जो कि 3 घंटे में सभी भर गए. इस महामारी से इतना बुरा हाल है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जीटीबी हॉस्पिटल के सामने हम 500 आईसीयू बेड्स तैयार कर रहे हैं. रामलीला मैदान में 500 बेड्स तैयार कर रहे हैं. 200 बेड्स राधास्वामी सत्संग व्यास में तैयार किए जा रहे हैं. ये 1200 बेड्स से बहुत मदद मिलेगी. हम सबके साथ मिल के काम कर रहे हैं. सबका सहयोगा मिल रहा है. अगर सब मिलकर इसी तरह लड़ेंगे तो जरूर इस महामारी पर काबू पा सकेंगे.

 

share & View comments