scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशबाराबंकी में सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, मृतक के परिजनों को PMNRF के तहत मिलेंगे 2 लाख रुपए

बाराबंकी में सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, मृतक के परिजनों को PMNRF के तहत मिलेंगे 2 लाख रुपए

हादसे में बस में सवार 18 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हुए हैं. बस में सवार ज्यादातर लोग बिहार के रहने वाले थे.

Text Size:

नई दिल्ली: बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक ट्रक के खड़ी बस से जा टकराने से उसमें सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के तहत 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है. घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रामसनेहीघाट इलाके में एक निजी बस 27-28 जुलाई की दरमियानी रात करीब 12 बजे ‘एक्सेल’ टूट जाने की वजह से सड़क किनारे खड़ी थी. बस ठीक होने में देर लगने की बात बताए जाने पर यात्री बस से बाहर निकल आए थे और कुछ लोग बस के आगे सड़क पर लेटे भी हुए थे. तभी पंजाब से बिहार जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस से जा टकराया.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस में सवार 18 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हुए हैं. बस में सवार ज्यादातर लोग बिहार के रहने वाले थे.

लखनऊ के एडीजी एसएन साबात ने बताया, ‘बस में ज़्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा में काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे. बस में खराबी के बाद लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मारी, लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गई. अभी भी कई लोग बस के नीचे दबे हुए हैं.’

सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से आठ की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.’

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधू की लगातार दूसरी जीत, ब्रिटेन से 1-4 से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम


 

share & View comments