scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशतबलीग़ी मरकज़ में छत्तीसगढ़ के 159 लोग थे शामिल, 101 की हुई पुष्टि, अन्य की खोज जारी

तबलीग़ी मरकज़ में छत्तीसगढ़ के 159 लोग थे शामिल, 101 की हुई पुष्टि, अन्य की खोज जारी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंन्त्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने 101 लोगों के शामिल होने की पुष्टि की है. सरकार के अनुसार तबलीगी जमात में भाग लेने गए 32 सदस्यों को क्वारेंटाइन और 69 को आइसोलेशन में रखा गया है.

Text Size:

रायपुर: पूरे दक्षिण एशिया के लिए कोरोनावायरस संक्रमण का एक प्रमुख कारण बन चुके दिल्ली निज़ामुद्दीन की तबलीगी जमात के मरकज़ में छत्तीसगढ़ से भी करीब 150 प्रचारकों ने भाग लिया था जिनमें से 101 की पुष्टि की जा चुकी है और अन्य की खोज जारी है. मरकज़ में हिस्सा लेने वालों के मोबाइल कॉल की पूरी जानकारी भी निकाली जा रही है जिससे कोविड-19 संक्रमण की स्थिति का पता लगाया जा सके.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंन्त्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने मरकज में छत्तीसगढ़ के 101 लोगों के शामिल होने की पुष्टि की है. सरकार के अनुसार तबलीगी जमात में भाग लेने गए 32 सदस्यों को क्वारेंटाइन और 69 को आइसोलेशन में रखा गया है.

दिप्रिंट से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, ‘राज्य सरकार तबलीगी जमात में जाने वाले सदस्यों पर कड़ी नजर रख रही है. छत्तीसगढ़ में तबलीगी जमात के 32 सदस्यों को क्वारेंटाइन और 69 सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को क्वारेंटाइन और आइसोलेशन में रखे गए सभी जमातियों पर कड़ी नजर बनाये रखने के लिए आदेशित किया गया है. इस बात की भी तस्दीक की जा रही है कि इनके अलावा और भी लोग शामिल थे या नही. पुलिस द्वारा मोबाइल टावर ट्रेसिंग के माध्यम से जमातियों के शामिल होने की तिथि और और समय की जानकारी भी ली जा रही है. क्वारेंटाइन किये गए सभी व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए भेज जा रहा है.’ वहीं मुख्यमंन्त्री ने इसकी पुष्टि ट्वीट के माध्यम से की.

अधिकारियों के अनुसार नई दिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल सदस्यों में कोरोनावायरस पॉजीटिव केस पाये जाने और कुछ की मृत्यु हो जाने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार पूरी सतर्कता बरत रही हैं. मरकज में छत्तीसगढ़ के 101 लोग शामिल हुए थे. इन सभी की पहचान कर राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा दल से इनका परीक्षण कराया गया है. परीक्षण के आधार पर पूरी सतर्कता बरतते हुए इन्हें क्वारेटाइन और आइसोलेशन में रखा गया है.


यह भी पढ़ें: निजामुद्दीन में तबलीग़ी जमात की अगुवाई करने वाले मौलाना साद के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज़


स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक सिंह ने बताया कि दिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज़ संबंधित खुलासे के बाद सरकार सभी प्रकार से सतर्कता बरत रही है. सिंह ने कहा, ‘सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश है कि वे अपने जिलों में ऐसे सभी व्यक्तियों की जानकारी हासिल करें जो मरकज़ में शामिल हुए थे और क्वारेंटाइन या फिर आइसोलेशन से सबंधित उचित कार्यवाही करे’.

जानकारी के अनुसार ज्यादातर जमाती प्रदेश के मस्जिदों में निवासरत थे इसीलिए उन्हें वही पर क्वारेंटाइन में रखा गया है. बिलासपुर जिले में ऐसे 9, कोरबा में 15, बलौदा बाजार में 6, अम्बिकापुर में 5 और भिलाई में 8 जमाती क्वारेंटाइन या फिर आइसोलेशन में रखे गए हैं.

बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग के अनुसार, ‘मरकज़ में भाग लेकर लौटे सभी 9 जमातियों को जामा मस्जिद में क्वारेंटाइन किया गया है और सभी सैंपल जांच के लिए भेज दिये गए हैं. आगे की कार्यवाही रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.’

share & View comments