scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशगुजरात में सड़क किनारे सो रहे 15 राजस्थानी मजदूर ट्रक की चपेट में आने से मौत, पीएम ने जताया दुख

गुजरात में सड़क किनारे सो रहे 15 राजस्थानी मजदूर ट्रक की चपेट में आने से मौत, पीएम ने जताया दुख

घटना सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के पास हुई. पुलिस ने बताया कि मारे गये सभी प्रवासी मजदूर राजस्थान से थे.

Text Size:

सूरत: गुजरात के सूरत जिले में मंगलवार को सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों में से 15 की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि घटना सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के पास हुई. उन्होंने बताया कि मारे गये सभी प्रवासी मजदूर राजस्थान से थे.

इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति पीएम मोदी ने संवेदना व्यक्त की और ट्रक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर दुख जताया. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सूरत में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. बता दें कि मारे गए कई मजदूर राजस्थान के बांसवाड़ा इलाके के थे हादसे में जान गंवाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

पुलिस ने बताया कि किम-मांडवी मार्ग पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचल दिया. इनमें से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं आठ घायलों में से तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें: आत्महत्या के मामलों में ट्रायल से बचे मीडिया, न्याय देने की प्रक्रिया होती है बाधित : बाम्बे HC


 

share & View comments