scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशबिहार में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

बिहार में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘यह अप्राकृतिक मौत का मामला है और प्राथमिक जांच के बाद ही इसकी और जानकारी उपलब्ध हो सकती है.

Text Size:

बेतिया (बिहार) : शराबबंदी वाले राज्य बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में बृहस्पतिवार को संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य बीमार हैं.

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सभी पीड़ित टेलुआ गांव के हैं और उन्होंने बुधवार शाम को चमरटोली इलाके में शराब पी थी. लेकिन, पुलिस ने इसकी अबतक पुष्टि नहीं की है.

हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आठ मृतकों की पहचान की जा चुकी है.

पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘यह अप्राकृतिक मौत का मामला है और प्राथमिक जांच के बाद ही इसकी और जानकारी उपलब्ध हो सकती है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गांव में मौजूद हैं.

एक ग्रामीण ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया, ‘शराब पीने के बाद कुछ लोगों ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनमें से आठ लोगों की मौत आज सुबह हो गई. अन्य लोगों का विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में उपचार चल रहा है.’

उल्लेखनीय है कि इसी तरह की घटना पिछले महीने मुजफ्फरपुर हुई थी जिसमें आठ लोगों की मौत हुई थी.

राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 में शराब के उत्पादन, व्यापार, भंडारण, परिवहन,विपणन और सेवन पर रोक लगा दी थी.

कुमार ने कहा था, ‘शराब पर रोक समाज के हित में लगायी गयी है.’

share & View comments