scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशगोदावरी नदी में नाव पलटने से 11 की मौत, आंध्र प्रदेश के सीएम का टूरिस्ट नाव सेवा बंद करने का आदेश

गोदावरी नदी में नाव पलटने से 11 की मौत, आंध्र प्रदेश के सीएम का टूरिस्ट नाव सेवा बंद करने का आदेश

पूर्वी गोदावरी जिले में हुई इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि सभी मंत्री राहत कार्य में सहयोग करें. उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिया कि क्षेत्र में बोट सेवा को तत्काल बंद कर दिया जाए.

Text Size:

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के देवीपटनम में गोदावरी नदी में टूरिस्ट नाव गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है. नाव में 61 लोगों सवार थे. नाव डूबने से सभी लोग नदी में गिर गए थे जिसके बाद से राहत और बचाव का काम चल रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार अभी तक 23 लोगों को बचा लिया गया है.

आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के अनुसार इस दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की जान चली गई है. देवीपटनम पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित है. नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स (एनएसआरएफ) की 30 सदस्यीय दल मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य देख रहा है.

पूर्वी गोदावरी जिले में हुई इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि सभी मंत्री राहत कार्य में सहयोग करें. उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिया कि क्षेत्र में बोट सेवा को तत्काल बंद कर दिया जाए.

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. नाव पर सवार 61 लोगों में से 11 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री ने इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार वालों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी में हुए नाव हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘ शोक संतप्त परिवार के साथ मेरी भावनाएं हैं. राज्य के दुर्घटना वाले इलाके में राहत कार्य किया जा रहा है.’

मध्य प्रदेश में भी नाव पलटने से हुई थी मौत

बता दें कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी में गणेश पूजा के बाद होने वाले विसर्जन के दौरान नाव डूबने से कई लोगों की मौत हो गई थी. भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान खतलापुरा घाट पर नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि छह को बचा लिया गया थी. बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव पर जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. नाव पलटने के बाद ही वहां अफरा-तफरी मच गई थी. आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम पहुंची और वह करीब 6 लोगों को ही बचा पाई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया था.

 

share & View comments