scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमएजुकेशनसीबीएसई ने जारी किया 10वीं के रिजल्ट, कुल छात्रों में से 93.12 प्रतिशत पास

सीबीएसई ने जारी किया 10वीं के रिजल्ट, कुल छात्रों में से 93.12 प्रतिशत पास

इस वर्ष 10वीं के परिणामों में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष के 94.40 प्रतिशत से 1.28 प्रतिशत कम है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई की कक्षा 10वीं के छात्रों के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले कुल छात्रों में से 93.12 प्रतिशत पास हुए हैं.

इस वर्ष 10वीं के परिणामों में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष के 94.40 प्रतिशत से 1.28 प्रतिशत कम है.

त्रिवेंद्रम क्षेत्र में, 99.91 प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि गुवाहाटी में 76.90 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं.

सीबीएसई के आधिकारिक बयान के अनुसार, भारत और 26 देशों में कुल 28471 स्कूलों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लिया, जबकि सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2023 के लिए पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 21,86,485 थी.

सीबीएसई में छात्राओं का पास प्रतिशत 94.25 फीसदी है जबकि 92.27 फीसदी लड़के पास हुए हैं.

इससे पहले दिन में, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों – cbse.gov.in और results.cbse.gov.in पर होस्ट किए गए.

सीबीएसई 12वीं और 10वीं के नतीजे 2023 अब cbseresults.nic.in पर उपलब्ध हैं. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, परिणाम UMANG ऐप और डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध है. बोर्ड ने हाल ही में डिजीलॉकर के लिए सुरक्षा पिन के संबंध में एक आधिकारिक सूचना जारी की है.

रिपोर्टों के अनुसार, सीबीएसई ने छात्रों के डिजिलॉकर खातों को सक्रिय करने के लिए छह अंकों का सुरक्षा पिन जारी किया है, जिसे स्कूल अपने एलओसी क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके digilocker.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले आवेदकों के लिए मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर अपलोड किए जाएंगे.

बता दें कि 10वीं के परिणाम आने से कुछ देर पहले ही सीबीएसई 12वीं कक्षा के रिजल्ट भी आये थे.

12वीं कक्षा के परीक्षा के अनुसार 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी इस बार परीक्षा में पास हुए जो पिछले साल के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम है.


यह भी पढ़ें: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं के रिजल्ट, एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी


share & View comments