scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशराजस्थान के धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 10 लोग नदी में डूबे

राजस्थान के धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 10 लोग नदी में डूबे

अभी तक 7 शवों को बरामद कर लिया गया है. गोताखोरों की टीम बाकी शवों की तलाश में जुटी है.

Text Size:

धौलपुर : मूर्ति विसर्जन के दौरान राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पार्वती नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मंगलवार को 10 लोग डूब गए. प्रशासन ने अभी तक 7 शवों को बरामद कर लिया है. धौलपुर के जिला अधीक्षक राकेश जायसवाल ने कहा, ‘ कुल 10 लोग नदी में डूबे हैं. हमने 7 शवों को बरामद कर लिया है.’

जायसवाल ने जानकारी दी कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवारों को एक लाख की रुपए दिए जाएंगे.

प्रशासन की तरफ की तरफ से स्थानीय गोताखोरों और एक टीम स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स को बुलाया गया है.

वहीं राज्य के चंबल नदी के भूड़ा घाट पर दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान नदी में नहाने के दौरान फंसे बीनू को बचाने के लिए उसके साथी सचिन शर्मा, भोला, अमित, प्रवेश कुमार एवं सचिन कुमार ने पानी में छलांग लगा दी. इसके बाद सभी गहरे पानी के तेज बहाव में बह गये.

share & View comments