scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशओडिशा के गंजम जिले में बस दुर्घटना में 10 की मौत, कई घायल- CM नवीन ने दिया मुफ्त इलाज का आदेश

ओडिशा के गंजम जिले में बस दुर्घटना में 10 की मौत, कई घायल- CM नवीन ने दिया मुफ्त इलाज का आदेश

गंजम की जिला मजिस्ट्रेट दिब्या ज्योति परिदा ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: ओडिशा के गंजम जिले में दिगपहांडी पुलिस सीमा के तहत दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.

गंजम की जिला मजिस्ट्रेट दिब्या ज्योति परिदा ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम जिले में बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

ओडिशा सीएमओ ऑफिस ने ट्वीट कर कहा, “मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बस दुर्घटना के बारे में जानकर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पांच लाख रुपये की अनुग्रह सहायता की घोषणा की है. मृतक के परिजनों को राहत कोष से 3 लाख रुपये दिए जाएंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि दुर्घटना में घायल लोगों को मुफ्त चिकित्सा देखभाल प्रदान की जाएगी. वित्त मंत्री विक्रम अरुख और गंजाम डीपीसीसी चेयरमैन विधायक विक्रम पांडा ने तुरंत मौके पर जाकर पीड़ितों को सहायता देने का आदेश दिया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सीएमओ ने अपने ट्वीट में आगे कहा, साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे में सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

दिब्या ज्योति परिदा ने कहा, दो बसों की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले की जांच चल रही है. हम घायलों को हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से एक महिला की मौत, जांच जारी


share & View comments