रायपुर: छत्तीसगढ़ अब देश के डिजिटल नक्शे पर एक नई पहचान बनाने जा रहा है. रायपुर में एक अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डेटा सेंटर की स्थापना के लिए टेक्नोलॉजी कंपनी ESDS Software Solution Ltd ने 600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव राज्य सरकार के समक्ष रखा है.
नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान कंपनी के चेयरमैन पीयूष सोमानी और उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने इस प्रस्ताव को साझा किया. उन्होंने बताया कि यह डेटा सेंटर न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के डिजिटल भविष्य को दिशा देगा.
ESDS का यह प्रस्ताव AI, क्लाउड टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्टोरेज जैसे उभरते क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ को एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा, “डिजिटल इंडिया के विज़न को जमीनी हकीकत बनाने की दिशा में यह निवेश मील का पत्थर साबित होगा. राज्य सरकार इस परियोजना को हरसंभव समर्थन देगी ताकि इसे जल्द मूर्तरूप दिया जा सके.”
इस पहल से रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ में उच्च स्तरीय रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
साथ ही, राज्य का IT इकोसिस्टम और अधिक मजबूत होगा. डिजिटल सेवाओं, स्टार्टअप्स और नई तकनीकों के क्षेत्र में तेजी से विकास की उम्मीद की जा रही है.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस तरह की परियोजनाएं राज्य को डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाएंगी. उन्होंने इस सेंटर को छत्तीसगढ़ की तकनीकी पहचान और विकास के लिए एक बड़ा कदम बताया.
इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की इनवेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन भी मौजूद थीं.