scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशनरेन्द्र मोदी की नकल उतारते हुए दिखावटी भारतीय लहजे में बोले डोनाल्ड ट्रम्प.

नरेन्द्र मोदी की नकल उतारते हुए दिखावटी भारतीय लहजे में बोले डोनाल्ड ट्रम्प.

Text Size:

“वॉशिंगटन पोस्ट” ने एक खबर प्रकाशित की है, जिसके अनुसार अफगानिस्तान में और अधिक सैन्य दल को भेजने के लिए चल रही निजी बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अचानक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लहजे की नकल करते हुए बोलने लगे.

नई दिल्ली – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर से दूसरों के बातचीत करने के लहजे की नकल उतारते हुए, आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं. हालांकि इस बार उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के बातचीत के लहजे की नकल उतारी है.

वाशिंगटन पोस्ट की एक खबर के अनुसार, ट्रम्प प्रशासन इस बार बसंत ऋतु पर 1,000 अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान भेजने की योजना बना रही है. कहा जा रहा है कि ट्रम्प, मोदी के बोलने के अंदाज से काफी प्रभावित हैं, इसलिए वह मोदी के लिहाज से बोल रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, “प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय उच्चारण का प्रभाव डालने और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल उतारने के लिए जाने जाते हैं, पिछले साल ओवल ऑफिस की बैठक में नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था कि दुनिया के किसी भी देश ने निस्वार्थ भाव से अफगानिस्तान में इतना काम नहीं किया है, जितना अमेरिका ने किया है”.

मोदी पिछले साल जून में अमेरिका के आधिकारिक यात्रा पर गये थे. मोदी अफगानिस्तान में ट्रम्प प्रशासन की भूमिका की तारीफों के लिए भी जाने जाते हैं. पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि “ट्रम्प के लिए, मोदी का यह वक्तव्य इस बात का सबूत था कि बाकी के देशों ने संयुक्त राज्य अमेरिका को एक ऐसे राष्ट्र के रूप में देखते हैं जिसका अफगानिस्तान में सिर्फ फायदा उठाया गया है”.

लेकिन ट्रम्प के लिए भारतीय उच्चारण की नकल उतारना कोई नई बात नहीं है. अप्रैल 2016 में डेलावेयर राज्य में एक अभियान में वह छा गये, जहाँ इस पूर्व व्यापारी और प्रसिद्ध शख्सियत ने भारत के एक कॉल सेंटर के एक प्रतिनिधि का नकली उच्चारण किया. उन्होंने इस तथ्य पर खेद तक व्यक्त कर दिया कि जब अमेरिकी अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनियों में फ़ोन लगाते हैं तो उन्हें पता चलता है कि उनकी ग्राहक सेवा तो विदेश-स्थित है.

अपनी बातचीत को समझाने के लिए ट्रम्प ने नकली उच्चारण के साथ एक उदाहरण भी दिया. ट्रम्प ने आगे कहा, “अंदाजा लगाइये, कि आप भारत के एक व्यक्ति से बात कर रहे हैं. ये कैसे होता है?”

इन्होंने केवल भारतीय उच्चारण की ही नकल नहीं उतारी. बल्कि अक्टूबर 2017 में, ट्रम्प अपने भाषण में हिस्पैनिक हेरिटेज मंथ को याद करते हुए, स्पेनिश लहजे की भी अतिशयोक्तिपूर्ण नकल कर चुके हैं, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई. मारिया तूफान के बाद पोर्टो रिको के मानवीय संकट का जिक्र करते हुए उन्होंने अतिनाटकीय ढ़ंग से कहा, कि “हम पोर्टो रिको से प्यार करते हैं. पोर्टो रिको!”

इस घटना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक विशेष छाप छोड़ी थी.

share & View comments