scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमHoaXposedमोदी समर्थकों ने इंडोनेशिया की फोटो शेयर कर दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद

मोदी समर्थकों ने इंडोनेशिया की फोटो शेयर कर दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद

ट्विटर पर 39000 फॉलोवर वाले पवन दुरानी ने फर्जी फोटो शेयर की, फिर डिलीट किया. लेकिन तब तक उसे 1854 लोग रीट्वीट कर चुके थे.

Text Size:

नई दिल्ली: पवन दुरानी नाम के एक ट्विटर यूज़र ने बुधवार को एक ‘दूर दराज के गांव’ में नई-नवेली सड़क की तस्वीर शेयर की है और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया. लेकिन यह तस्वीर इंडोनेशिया की है.

मोदी के समर्थक प्रतीत होने वाले दुरानी ने बुधवार को ट्वीट किया जिसका हिंदी अनुवाद कहता है, ‘जब किसी दूर दराज के गांव को पहली बार सड़क नसीब होती है, ऐसा होता है. प्रधानमंत्री मोदी का आपका धन्यवाद.’

फोटो में आप देख सकते हैं कि नई सड़क प्राप्त होने के बाद गांव वालों में ख़ुशी है, बच्चे साइकिल चला रहे हैं, और लोग सड़क पर आने से पहले चप्पलें उतार रहे हैं.

लेकिन इस फोटो को शेयर करने वाले वे अकेले नहीं थे, फेसबुक पर भी काफी लोगों ने इस फोटो को शेयर किया.

इस फोटो के शेयर होने के बाद ही लोगों ने सच्चाई के साथ इस पर निशाना साधा. लोगों ने रिप्लाई में बताया कि यह फोटो इंडोनेशिया की थी. दुरानी, जिनके 39,000 से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं, ने बाद में अपनी इस पोस्ट को डिलीट तो किया, मगर तब तक देर हो चुकी थी. उनके इस फोटो को डिलीट करने से पहले 1854 एकाउंट्स ने इसे रीट्वीट किया और 4575 लोगों ने इसे लाइक भी किया. उनकी डिलीट की हुई ट्वीट के आर्काइव को आप यहां देख सकते हैं.

असल में यह फोटो इंडोनेशिया के केंद्रीय लाम्पुंग के वेट्स से है. ये तस्वीरें एशियाई न्यूज़ पोर्टल coconuts.co ने अगस्त में प्रकाशित भी की थीं.

ट्विटर पर ये तस्वीरें इसी साल अगस्त में भी वायरल हुई थीं जब इन्हें मॉस रूफी नाम के एक यूज़र ने ट्वीट किया था.

हिंदी में इस ट्वीट का अनुवाद कहता है, ‘साधारण सी ख़ुशी ही न्यायसंगत तरक्की है. हमारे भाई बहन पहली बार सड़क देख रहे हैं, चूंकि वे इसके लिए इतने ज़्यादा उत्साहित हैं कि अपनी चप्पलें भी उतार कर इस पर गए हैं.

इस तस्वीर को 15000 से भी ज़्यादा लोगों ने रीट्वीट किया था.

(एस एम् होक्सस्लेयर के सहयोग के साथ)

share & View comments