नई दिल्ली : राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस यानि 16 मार्च से सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 12-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड 19 टीकाकरण शुरू हो गया है, जबकि, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आज से टीके की प्रीकॉशन डोज दी जाएगी.
अभी बच्चों को सिर्फ कोर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा. इस वैक्सीन के लिए 21 फरवरी 2022 को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी.
Today is an important day in India’s efforts to vaccinate our citizens. Now onwards, youngsters in the 12-14 age group are eligible for vaccines and all those above 60 are eligible for precaution doses. I urge people in these age groups to get vaccinated.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2022
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अपने नागरिकों का टीकाकरण करने के भारत के प्रयासों में आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है. अब, 12-14 आयु वर्ग के युवा टीके के लिए पात्र हैं और 60 से ऊपर के सभी लोग एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं. मैं इन आयु वर्ग के लोगों से टीकाकरण कराने का आग्रह करता हूं.
Everybody was waiting to vaccinate their children between 12-14 yrs of age. Parents & children are very happy. In K'aka we've identified about 20 lakh children in this age group. We started today,we'd like to vaccinate as early as possible: Karnataka Health Minister Dr K Sudhakar pic.twitter.com/ZKGEnMspMd
— ANI (@ANI) March 16, 2022
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि हर कोई 12-14 साल की उम्र के बीच अपने बच्चों का टीकाकरण कराने का इंतजार कर रहा था. माता-पिता और बच्चे बहुत खुश हैं. कर्नाटक में हमने इस आयु वर्ग के लगभग 20 लाख बच्चों की पहचान की है. हमने टीकाकरण आज से शुरू कर दिया है, हम जल्द से जल्द टीकाकरण करना चाहते हैं.
Assam CM Himanta Biswa Sarma launches #COVID19 vaccination drive for children in the age group of 12-14 years, at Rukmini Gaon Baalika Vidyalay High School in Guwahati. pic.twitter.com/jqomPNXCy6
— ANI (@ANI) March 16, 2022
वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी के रुक्मिणी गांव बालिका विद्यालय हाई स्कूल में 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में छात्र टीकाकरण के लिए पहुंचे हैं. हमें यह टीका देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और वैज्ञानिक कम्युनिटी को बधाई देना चाहता हूं. यह कोविड-19 से लड़ने के हमारे संकल्प को और मजबूत करेगा.
वहीं, दिल्ली में 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में टीकाकरण चल रहा है.
Delhi | #COVID19 vaccination for children in the age group of 12-14 years ongoing at Dr. Ram Manohar Lohia Hospital
13-year-old Bhavya says, "I had no doubts in my mind. My parents are vaccinated, what is right for them is right for me. I received Corbevax. I felt no difficulty" pic.twitter.com/Va3PlQIbDz
— ANI (@ANI) March 16, 2022
13 साल की भव्या ने कहा कि मेरे मन में कोई संदेह नहीं था. मेरे माता-पिता को टीका लगाया गया है, उनके लिए जो सही है वह मेरे लिए सही है. मुझे कोर्बेवैक्स की डोज मिली है. मुझे कोई कठिनाई नहीं हुई.
यह भी पढ़ें : होम्योपैथिक इम्यून बूस्टर गाइडलाइन्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी की नोटिस