scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमहेल्थनिजी अस्पताल में कोविड वैक्सीन लेने के लिए आपको इतना खर्च करना पड़ सकता है

निजी अस्पताल में कोविड वैक्सीन लेने के लिए आपको इतना खर्च करना पड़ सकता है

टीकाकरण अभियान में निजी अस्पतालों की भागीदारी का रास्ता साफ करते हुए सरकार ने बुधवार को कहा कि जो लोग यहां पर कोविड की वैक्सीन लेंगे उन्हें इसके लिए भुगतान करना होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: दिप्रिंट को मिली जानकारी के मुताबिक कोविड टीकाकरण में शामिल होने पर निजी अस्पताल लोगों से वैक्सीन की प्रति खुराक के लिए 400 रुपये चार्ज कर सकते हैं. हालांकि, इस पर विचार-विमर्श जारी है और यह आंकड़ा कुछ बदल सकता है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि निजी अस्पतालों की तरफ से सरकार के समक्ष यह अनुमानित शुल्क पेश किया गया है, जिसमें 100 रुपये नर्सों की फीस और अन्य विविध खर्च शामिल हैं. ऐसे में प्रति खुराक 400 रुपये के भुगतान का मतलब होगा कि किसी को भी निजी अस्पताल में कोविड की वैक्सीन लेने पर 800 रुपये खर्च करने होंगे क्योंकि अभी उपयोग में लाए जा रहे टीके की दो खुराक आवश्यक होती हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने यह जानकारी ऐसे समय दी है जबकि मोदी सरकार कोविड-19 को लेकर देशव्यापी मेगा टीकाकरण अभियान में निजी अस्पतालों को शामिल करने के अपने फैसले की घोषणा कर चुकी है.

अभी तक निजी अस्पतालों का इस्तेमाल सिर्फ टीकाकरण केंद्रों के रूप में हो रहा था और टीकों की खरीद सरकार कर रही थी. सरकार ने बुधवार को कहा कि निजी अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीन की खुराक लेने वालों को इसके लिए भुगतान करना होगा, जबकि सरकारी केंद्र मुफ्त में टीका लगाएंगे.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘टीके के लिए कितनी राशि का भुगतान करना होगा, इसका फैसला अगले तीन-चार दिनों में स्वास्थ्य मंत्रालय, वैक्सीन निर्माताओं और निजी अस्पतालों के बीच बातचीत के बाद ले लिया जाएगा. उन्होंने यहां टीकाकरण के अगले चरण का भी ऐलान किया. 1 मार्च से शुरू होने वाला यह चरण 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और कोमोर्बिडिटी वाले 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों पर केंद्रित होगा.’

वर्तमान में उद्योग कोविशील्ड की खरीद के लिए कह रहा है, जो भारत के टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल होने वाले दो टीकों में से एक है. इसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश-स्वीडिश फर्म एस्ट्राजेनेका के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किया गया है और इसे देश में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित किया जा रहा है.

दूसरा हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक का कोवैक्सिन है.

‘हम निजी अस्पतालों के साथ चर्चा में रहे हैं और उन्होंने हमें पेशकश की है कि कोविशील्ड शॉट 400 रुपये में दिया जा सकता है. एक खरीददार के लिए वैक्सीन की लागत 300 रुपये हो सकती है, टीके के निर्माता के साथ उद्योग की चर्चा के आधार पर, अधिकारी ने कहा, ‘इसके अलावा, वे प्रशासन लागत के रूप में 100 रुपये लेंगे.’

अधिकारी ने कहा, ‘100 रुपये का शुल्क समान रूप से लगाया जाता है- एक हिस्सा नर्स की फीस और दूसरा 50 रुपये का होता है.’

हालांकि, उन्होंने कहा ‘चर्चा अभी भी जारी है और यह अंतिम लागत नहीं हो सकती है जो एक खरीदार को वहन करनी पड़ सकती है.’

400 रुपये का लागत अनुमान एक उद्योग के अंदरूनी सूत्र द्वारा स्वीकार किया गया था जब दिप्रिंट उनसे एक टिप्पणी के लिए पहुंच था लेकिन वो अपना नाम नहीं बताना चाहते थे.

दिप्रिंट ने लागत अनुमान के बारे में व्हाट्सएप के जरिए एसआईआई प्रवक्ता तक भी पहुंचने की कोशिश की लेकिन उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के आयुष अधिकारी बोले, पतंजलि की कोरोनिल Covid की दवा नहीं, केवल एक सप्लीमेंट की तरह है


‘प्रशिक्षण मॉड्यूल, कॉर्पोरेट्स के साथ जुड़ाव’

दिप्रिंट से बात करते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सरकार को टीकाकरण अभियान में भूमिका निभाने के लिए निजी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से डेटा प्राप्त हुआ है.

आंकड़ों के अनुसार, आधिकारिक तौर पर जोड़ा गया है, भारत में 100 से अधिक बेड वाले 3,000 से अधिक अस्पताल हैं, जिनमें उन्नत सुविधाएं हैं- गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) सहित- प्रतिकूल घटनाओं से निपटने के लिए जो टीकाकरण के बाद उत्पन्न हो सकती हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘ये 3,000 अस्पताल प्रति दिन 100-500 लोगों का टीकाकरण कर सकते हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में 30-100 बेड वाले लगभग 25,000 अस्पताल हैं और उनमें से आधे को टीका वितरण केंद्रों के रूप में इस्तेमाल करने की पेशकश की गई है.’

‘उद्योग ने निजी अस्पतालों में वैक्सीनेटरों के लिए एक प्रशिक्षण मॉड्यूल का सुझाव दिया है जो सरकारी अस्पतालों में पालन किया गया है.’

आधिकारिक तौर पर जोड़े गए निजी स्वास्थ्य उद्योग के विशेषज्ञों ने भी एक योजना का सुझाव दिया है, जहां ‘एक बड़ा कॉर्पोरेट हाउस दो से तीन अस्पतालों के साथ गठजोड़ कर सकता है और अपने कर्मचारियों को थोड़े समय में टीकाकरण करवा सकता है.’

अधिकारी ने कहा, ‘हम सभी योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही एक ठोस योजना की घोषणा करेंगे.’


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, केरल, पंजाब सहित इन राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को दिखानी होगी Covid-19 की ‘निगेटिव’ रिपोर्ट


टीकाकरण धीमा

बुधवार तक, भारत ने 1,07,67,000 लोगों को कोविड टीके की दो खुराक वाली वैक्सीन का पहला शॉट दिया था. इनमें से 14 लाख ने दूसरी खुराक प्राप्त की है, जिसे चार सप्ताह के अंतराल के बाद दिया जाता है.

इस महीने की शुरुआत में दिप्रिंट को दिए एक साक्षात्कार में, डॉ. एन.के. अरोड़ा, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के कोविड-19 राष्ट्रीय टास्क फोर्स के ऑपरेशन रिसर्च ग्रुप के प्रमुख ने टीकाकरण कार्यक्रम की गति के बारे में चिंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जानबूझकर व्यवस्था की दिक्कतों को समझने के लिए किया गया था.

उन्होंने कहा कि सरकार कोविड के टीकाकरण की गति बढ़ाएगी, जिसका उद्देश्य 70 लाख लोगों का हर रोज टीकाकरण करना है.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: 1 मार्च से 60 साल से ऊपर के लोगों का होगा टीकाकरण, जानें क्या आपको लग सकेगी वैक्सीन


 

share & View comments