scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमहेल्थछत्तीसगढ़ में आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर, दिसंबर के अंत तक ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा दिखेगा असर

छत्तीसगढ़ में आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर, दिसंबर के अंत तक ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा दिखेगा असर

स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के अधिकारियों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोविड का दूसरे दौर का असर अगले दो महीनों में दिखने लगेगा, विशेषकर क्रिसमस के बाद जब त्योहारों का सीजन खत्म हो जाएगा.

Text Size:

रायपुर : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की आशंकाओं के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा सतर्कता बरतने की योजना बना रही है. सरकार का मानना है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर त्यौहारों के बाद दिसंबर के अंत तक दिखाई देगी.

प्रदेश सरकार का कहना है विगत एक सप्ताह से डेली पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हुई है, लेकिन प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण का पलटवार होने की पूरी संभावना है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कोरोना की दूसरी पारी का ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रों में होगा जिससे बचाव का मुख्य रास्ता जनता में जागरूकता है. इसके लिए सरकार स्वास्थ्य विभाग और राज्य कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर कोविड-19 ने गांवों में स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों को गावों में जागरूकता अभियान चलाने के आवश्यक निर्देश दे दिया है.

दिप्रिंट से बात करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि डेली पॉजिटव मरीजों के मिलने की गति अभी धीमी है, जिसके आने वाले दिनों में भी जारी रहने की पूरी संभावना है. लेकिन कोरोना के पलटकर आने की पूरी संभावना है. मंत्री ने बताया कि स्थिति को देखते हुए सरकार को पूरी तरह से सतर्क रहने की जरूरत है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में. महामारियों में वैश्विक स्तर पर इतिहास रहा है कि दूसरा राउंड ज्यादा घातक होता है. इसका अधिक असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखा गया है. हमारे यहां भी त्योहारों के चलते बाहर रहने वाले अपने गांव और घरों को लौटेंगे. यूरोप में कोरोना का दूसरा दौर चालू हो चुका है, भारत में भी दिल्ली सहित कुछ अन्य राज्यों में इसकी दूसरी लहर जारी है. हम इसके प्रति लापरवाह नही रहे सकते. अभी चिंता करने की बात नहीं है लेकिन सतर्कता में कमी हुई तो स्थिति सीरियस हो सकती है.’

राज्य कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के मीडिया प्रभारी और विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष पांडेय ने बताया कि पहले रायपुर सहित अन्य शहरी क्षेत्रों में ज्यादा केस मिल रहे थे. अब यहां संख्या काफी कम हो गई है. वर्तमान में ज्यादातर पॉजिटव केस रायपुर के बाहर से मिल रहे हैं. ये मुख्यतः ग्रामीण या सेमी अर्बन क्षेत्र हैं. हालांकि इससे कोई अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी. लेकिन कोरोना के दूसरे दौर की तैयारी शुरू कर दी गई है क्योंकि दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में इसकी दस्तक हो चुकी है. कम्युनिटी ट्रेसिंग में तेजी और सघनता लाई गई है. हर प्रकार के पॉजिटव केस की मॉनिटरिंग की जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर कोरोना और दूसरी बीमारियों के लक्षणों की जांच की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में दिसंबर अंत तक दिखेगा असर

स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के अधिकारियों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोविड का दूसरे दौर का असर अगले दो महीनों में दिखने लगेगा विशेषकर क्रिसमस के बाद जब त्योहारों का सीजन खत्म हो जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला कलेक्टरों को लोगों में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता अभियान और घर घर सर्वे लगातार किए जाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए 1 लाख से ज्यादा आंगनवाड़ी, मितानिन, आशा वर्कर और स्वास्थ्य कर्मी लगातार काम कर रहे हैं.

इसके साथ ही प्रदेश में त्योहार से पहले और त्योहार के बाद कोरोना का डाटा एनालिसिस भी किया जाएगा, जिसमें दशहरा और दिवाली से पहले और बाद के कोरोना संक्रमण के ग्राफ का अध्ययन किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य भविष्य की तैयारी के लिए विशेषकर साल के अंत में कोरोना के पलटने की संभावना को देखते हुए, अत्यंत आवश्यक है.


यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, कोमोर्बिडिटी के कारण देर से ठीक हो रहे हैं मरीज


हाई रिस्क केटेगरी वालों की साप्ताहिक मॉनिटरिंग होगी

टी एस सिंह देव ने बताया की इसके अलावा सरकार ने घर-घर सर्वे में आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार हाई रिस्क केटेगरी में आने वाले मरीजों की पहचान कर उनकी मॉनीटिरिंग का भी शुरू कर दिया है. इसमें शुगर, बीपी, हार्ट, फेफड़े के संक्रमण, सांस की तकलीफ, एचआईवी मरीजों और गर्भवती महिलाएं सहित कुल 7-8 श्रेणी के मरीजों को शामिल किया गया है. सिंह देव ने बताया कि सर्वे में हाई रिस्क श्रेणी के लोगों का फोन नंबर और अन्य जानकारी जुटाकर उनके स्वास्थ्य की साप्ताहिक मॉनिटरिंग की जाएगी.

रिकॉर्ड के अनुसार प्रदेश में कोरोना से हुई 2000 से अधिक मौतों में हाई रिस्क केटेगरी के मरीजों की संख्या ज्यादा थी. इसे देखते हुए अगले दो महीनों में सरकार ने इस श्रेणी की कोविड जांच भी बढ़ाने का निर्णय किया है.

राज्य में पॉजिटव केस दो लाख के पास

बता दें की छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1.90 लाख कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं. इनमें से 22,000 एक्टिव केस हैं और करीब 2200 की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के लिहाज से प्रदेश में सितंबर और अक्टूबर का महीना काफी भारी रहा. इस दैरान 2500-3000 तक पॉजिटव कोविड पॉजिटिव डेली मिले हैं. छत्तीसगढ़ आज भी देश के टॉप 10 एक्टिव केसों की संख्या वाले राज्यों में है.

share & View comments