scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमहेल्थनई स्टडी में खुलासा, कोविड-19 महामारी के दौरान कैसे लोगों में बढ़ा मोटापा

नई स्टडी में खुलासा, कोविड-19 महामारी के दौरान कैसे लोगों में बढ़ा मोटापा

स्टडीज़ के मुताबिक में पाया गया था कि महामारी के दौरान खाने-पीने के खतरनाक तौर-तरीके और अन्य स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार की वजह से लोगों के मोटापे में वृद्धि हुई थी.

Text Size:

वॉशिंगटनः एक नई स्टडी में पता चला है कि पिछले साल की तुलना में इस साल कोविड-19 के दौरान ज्यादा लोग मोटापे के शिकार हुए हैं. इस डेटा को काफी बड़े, राष्ट्रीय प्रतिनिधि सर्वे के द्वारा पेश किया गया था और रिसर्चर्स को व्यवहार में बदलाव के बारे में एक्सप्लेन किया जिसकी वजह से 2020 में लोगों के मोटापे में बढ़ोत्तरी हुई. इन आंकड़ों को अमेरिकन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन में छापा गया.

इसके पहले की स्टडीज़ के मुताबिक में पाया गया था कि महामारी के दौरान खाने-पीने के खतरनाक तौर-तरीके और अन्य स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार की वजह से लोगों के मोटापे में वृद्धि हुई थी. जिन लोगों ने वेट गेन करने के बारे में बताया उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने ज्यादा खाना और ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया था इसके अलावा उनके शारीरिक क्रिया-कलाप में भी कमी आ गई थी.

बीआरएफएसएस डेटा के मुताबिक 35 लाख से ज्यादा अमेरिका वयस्कों में महामारी की शुरुआत की तुलना में 3 प्रतिशत से ज्यादा मोटापा था. स्टडी में यह भी पाया गया कि यूएस में चार मोटापे संबधी खतरे- एक्सरसाइज भागीदारी, कुल नींद का समय, शराब पीने की आदत और सिगरेट पीने- के बारे में भी काफी परिवर्तन आए.

जबकि एक्सरसाइज की भागीदारी 4.4 प्रतिशत और कुल सोने का समय क्रमशः 1.5 प्रतिशत बढ़ गया था वहीं शराब पीने वाले दिनों की संख्या में 2.7 फीसदी की वृद्धि और शराब पीने में 4 फीसदी की गिरावट आई थी. लेकिन एक्सरसाइज और सोने के समय में बढ़ी हुई टाइमिंग के बावजूद भी अन्य खराब आदतों के नुकसान की भरपाई करने में काफी नहीं रहा जिसकी वजह से लोगों में 0.6 फीसदी का बीएमडब्ल्यू बढ़ा हुआ देखने को मिला.


यह भी पढ़ेंः मोटापा पीड़ित महिलाओं में कम होती हैं गर्भधारण की संभावनाएं


 

share & View comments