scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमहेल्थइस साल नहीं होगी NEET सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा, NMC के फैसले से पीजी डॉक्टरों में बढ़ी चिंता

इस साल नहीं होगी NEET सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा, NMC के फैसले से पीजी डॉक्टरों में बढ़ी चिंता

लगभग 20,000 स्नातकोत्तर डॉक्टर डीएम, एमसीएच और डीएनबी एसएस डिग्री के लिए टेस्ट देते हैं, जिसके लिए लगभग 6,000 सीटें निर्धारित हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-सुपरस्पेशियलिटी (एनईईटी एसएस) को 2024 के लिए स्थगित करने के फैसले ने स्नातकोत्तर डॉक्टरों के एक वर्ग के बीच चिंता पैदा कर दी है.

देश में डॉक्टरों के सबसे बड़े नेटवर्क, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जूनियर डॉक्टरों की शाखा ने सोमवार को एनएमसी को लिखे एक पत्र में कहा कि उसके फैसले ने “देश भर में एनईईटी एसएस उम्मीदवारों के बीच व्यापक भ्रम और परेशानी” पैदा कर दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एनईईटी एसएस के माध्यम से, लगभग 20,000 स्नातकोत्तर डॉक्टर प्रस्तावित लोकप्रिय डिग्री के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं, जिसमें डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम), मास्टर ऑफ सर्जरी (एमसीएच) और डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड एसएस (डीएनबी एसएस) शामिल हैं. टेस्ट के जरिए लगभग 6,000 सीटों की पेशकश की जाती है.

आईएमए ने लिखा: “वर्तमान में चल रही कोविड​​​​-19 महामारी से उत्पन्न जटिलताओं और शैक्षणिक कैलेंडर पर इसके विघटनकारी प्रभाव को देखते हुए, शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए एनईईटी एसएस परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों पर गहरा प्रभाव डालता है.”

आईएमए ने कहा कि इस तरह के स्थगन ने न केवल उनके करियर की गति को पटरी से उतार दिया, बल्कि उनके बीच काफी अनिश्चितता और चिंता भी पैदा कर दी.

आईएमए जूनियर डॉक्टर नेटवर्क के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. इंद्रनील देशमुख ने दिप्रिंट को बताया कि चूंकि व्यापक विशेषज्ञता वाले पीजी पाठ्यक्रमों (एमएस, एमडी और डीएनबी) में कोविड के कारण शैक्षणिक वर्ष 2021 के लिए प्रवेश जनवरी से मई, 2022 में किया गया था, इसलिए अगर 2021 का बैच का अभी भी एनईईटी एसएस परीक्षा में शामिल होने में सक्षम नहीं हो पाएगा क्योंकि इन छात्रों को तीन साल का पाठ्यक्रम पूरा करने की आवश्यकता है.

देशमुख ने कहा, “हालांकि, इसका मतलब यह भी है कि 2020 और पिछले बैच के पीजी छात्र, जो अपनी नौकरी छोड़कर और नए असाइनमेंट नहीं लेकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनका एक कीमती साल बर्बाद हो जाएगा.”

एनएमसी को लिखे आईएमए के पत्र में कहा गया है कि सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता को बनाए रखना सर्वोपरि है. “हम एक त्वरित और अनुकूल समाधान के लिए ईमानदारी से अपील करते हैं जो चिकित्सा शिक्षा में निष्पक्षता और पारदर्शिता के सिद्धांतों को रेखांकित करता है.”

यह पत्र अगले एनईईटी एसएस आयोजित करने पर चर्चा का विवरण मांगने के लिए सूचना के अधिकार (आरटीआई) क्वेरी के आयोग के जवाब के बाद भेजा गया था. दिप्रिंट ने आरटीआई जवाब की एक प्रति देखी है.

दिप्रिंट ने इस मामले पर टिप्पणी के लिए एनएमसी प्रवक्ता डॉ. योगेन्द्र मलिक से फोन पर संपर्क किया. प्रतिक्रिया प्राप्त होने पर इस प्रति को अद्यतन किया जाएगा.

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर ने कहा है कि 2021 पीजी बैच को उपस्थित होने का मौका देने के लिए परीक्षण में कुछ महीनों की देरी करना आयोग की ओर से उचित हो सकता है, लेकिन एनएमसी को आधिकारिक तौर पर ऐसा करना चाहिए. परीक्षा कब आयोजित की जाएगी, इसकी एक समयसीमा तय करें.

उन्होंने कहा, “यह 2020 पीजी बैच के छात्रों को अपने आगे के शैक्षणिक और व्यावसायिक रास्तों की योजना बनाने की अनुमति देगा.”

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री बघेल बोले- कोविशील्ड के बारे में अखिलेश यादव के आरोप निराधार हैं


 

share & View comments