scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमहेल्थमुंबई, बंगाल समेत कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख के पार

मुंबई, बंगाल समेत कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, 23 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,139 पर पहुंच गयी है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,070 से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,69,234 हो गयी है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,07,189 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 23 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,139 पर पहुंच गयी है.

आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,07,189 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.55 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में 3000 से अधिक नए मामले आए

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 1,524 नए मामले सामने आए हैं, 414 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से एक की मौत हुई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वही दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना के मामले 800 के पार आए. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 865 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,276 मरीज ठीक हुए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,640 नए मामले सामने आए हैं, 4,432 मरीज ठीक हुए और कोरोना से 3 लोगों की मृत्यु हुई है.


यह भी पढ़ें: कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक डेल्टा, ओमीक्रॉन के खिलाफ प्रतिरक्षा को करती है मजबूत


कोविड-19 रोधी टीका 197.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं

मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.40 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.59 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,36,906 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 197.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक हो गए थे.

देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में जिन 23 मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 15 केरल के थे. महाराष्ट्र में तीन तथा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीज की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: लैंसेट स्टडी में खुलासा- आप मोटे हो या नहीं, कोई फर्क नहीं पड़ता, कोविड वैक्सीन ने सभी पर काम किया


share & View comments