scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमहेल्थकोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन, CM ठाकरे ने लगवाया टीका

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन, CM ठाकरे ने लगवाया टीका

देशभर में आ रहे कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र के हैं. देश में बुधवार को कुल 22 हजार 854 मामले आए हैं. केरल में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने एक हफ्ते तक नागपुर में पूरी तरह लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. बुधवार को राज्य में कोरोना के 13 हजार 659 मामले आए हैं जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है.

सरकार ने नागपुर शहर में 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत ने कहा कि इस बीच सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. इससे पहले अमरावती में भी लॉकडाउन लगाया गया था.

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है.

देशभर में आ रहे कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र के हैं. देश में बुधवार को कुल 22 हजार 854 मामले आए हैं. केरल में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देशभर में टीकाकरण अभियान भी जारी है. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 126 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,189 हो गई है.

महाराष्ट्र ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सात सूत्री कार्य योजना बनायी

कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि पर रोकथाम के लिए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने करीबी संपर्कों की जांच, संक्रमितों के बेहद करीब आने वालों की पहचान, तेजी से उनकी जांच, हॉटस्पॉट में सघन जांच और मौतों के ऑडिट समेत सात सूत्री कार्ययोजना बनायी है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने इस संबंध में तीन मार्च को सभी जिला प्रशासनों को पत्र भेजा था और उन्हें इन बिंदुओं पर तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.

कार्ययोजना में सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक जमावड़ों के सिलसिले में दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा लोगों को कोविड-19 संक्रमण रोधक आचरणों का पालन करने के वास्ते प्रेरित करने के लिए नागरिक समाज एवं धार्मिक नेताओं को साथ लेने की बात भी कही गयी है.

महाराष्ट्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. मंगलवार को राज्य में 9,927 और व्यक्तियों के संक्रमण की चपेट में आने से इस महामारी के मामले 22,38,398 हो गये और 58 मरीजों की जान चले जाने से अब तक 52,556 मरीजों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के दल की टिप्पणी के बाद यह कार्ययोजना बनायी गयी है. इस दल ने हाल ही नागपुर, अमरावती, यवतमाल, ठाणे, पुणे और मुम्बई का दौरा किया था जहां संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

सभी जिलाधिकारियों एवं नागरिक प्रमुखों को भेजे पत्र में डॉ. व्यास ने कहा कि वैसे तो केंद्रीय टीम की टिप्पणी उनकी यात्रा वाले जिलों के संदर्भ में थी लेकिन हो सकता है कि अन्य जिलों में कमोबेश ऐसा ही है, इसलिए सभी जिलो को इन रणनीतियों पर काम करने की जरूरत है.

पत्र के अनुसार जिला प्रशासनों को संस्थानात्मक पृथक वास केंद्रों को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया क्योंकि घरों में पृथक-वास करने वाले मरीजों की रोजाना निगरानी की उपयुक्त व्यवस्था नहीं है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: देश में तेजी से बढ़ रहा हैं कोविड-19 संक्रमण, पिछले 24 घंटे में आए 22,854 नए मामले


 

share & View comments