scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशबिहार में खत्म हुआ लॉकडाउन पर जारी रहेगा 'रात्रिकालीन कर्फ्यू', जानें किन चीजों में मिलेगी ढील

बिहार में खत्म हुआ लॉकडाउन पर जारी रहेगा ‘रात्रिकालीन कर्फ्यू’, जानें किन चीजों में मिलेगी ढील

कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए बिहार में लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है. इससे कुछ चीजों में लोगों को ढील मिलेगी. हालांकि, रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा.

Text Size:

नई दिल्लीः पूरे देश में कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए अब कुछ राज्यों में लॉकडाउन को खत्म किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार में भी लॉकडाउन को खत्म करने की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है.

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा, ‘लॉकडाउन की वजह से कोरोना के संक्रमण में कमी आई है जिसकी वजह से लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला लिया गया है. हालांकि, लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाएगा. रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा.

इसलिए शाम के सात बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक राज्य में कर्फ्यू रहेगा. लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही सरकारी एवं निजी कार्यालय शाम के चार बजे तक खुले रहेंगे. वहीं दुकानें शाम के 5 बजे तक खुली रहेंगी.

इसके अलावा निजी वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी और ऑनलाइन शिक्षण कार्य किए जा सकेंगे. यह व्यवस्था अगले एक हफ्ते तक लागू रहेगी. हालांकि, सरकार ने लोगों को भीड़भाड़ से बचने का भी निर्देश दिया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि हाल ही में इसी तरह के फैसले यूपी और दिल्ली में भी लिए गए हैं और लॉकडाउन में ढील दी गई है. दिल्ली में ऑड-ईवन फार्मूले से दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया है. साथ ही सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100 फीसदी और बाकी इनसे नीचे वाले 50 फीसदी ऑफिसर काम करेंगे.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली में काबू में आया कोरोना मिली लॉकडाउन से राहत, ऑड-इवन फॉर्मूले से खुलेंगे बाजार


 

share & View comments