scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशकोविड के चलते UP के 10 जिलों में बढ़ाया नाइट कर्फ्यू का समय, बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित

कोविड के चलते UP के 10 जिलों में बढ़ाया नाइट कर्फ्यू का समय, बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल आगामी 15 मई तक बंद रखने और उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित करने का फैसला किया है .

Text Size:

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसकी वजह से दस ज़िलों में नाइट कर्फ्यू को रात के 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इन जिलों में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर और गाज़ियाबाद शामिल हैं.

इसके अलावा स्कूलों को भी 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. राजधानी लखनऊ में कई जगहों पर कोविड-19 का टेस्ट करवाने के लिए लंबी लंबी कतारें देखी गईं. राज्य में कोविड-19 के मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए सीएम योगी ने कोविड-19 मैनेजमेंट टीम-11 के साथ वर्चुअल मीटिंग भी की.

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल आगामी 15 मई तक बंद रखने और उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित करने का फैसला किया है . एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी .

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि प्रदेश में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं और इस दौरान कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 मई तक टाल दी गई हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह फैसला किया गया.

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ को भी कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था. हालांकि, राज्य में पंचायत चुनाव शुरू हो गए हैं, जिसमें अगर कोविड नियमों का पालन ठीक ढंग से नहीं हो पाया तो खतरा और भी बढ़ सकता है.

वही प्रशासन ने भी राज्य में लौटने वाले मजदूरों के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (स्वास्थ्य) ने राज्य में लौटने वाले मजदूरों को क्वारेंटाइन किए जाने संबंधी निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों की स्क्रीनिंग की जाएगी इसके बाद जिनमें इसके लक्षण देखे जाएंगे लेकिन जो संक्रमित नहीं हैं, उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा. जिन लोगों में लक्षण नहीं दिख रहे हैं उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः कोरोना से बिगड़े हालात ‘दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू’, केजरीवाल बोले- बंद रहेंगे मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम


 

share & View comments