scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमहेल्थस्वास्थ्य मंत्रालय शुरू करेगा एयर सुविधा पोर्टल, विदेश से लौटने वाले यात्रियों के लिए RTPCR जरूरी

स्वास्थ्य मंत्रालय शुरू करेगा एयर सुविधा पोर्टल, विदेश से लौटने वाले यात्रियों के लिए RTPCR जरूरी

मंत्री ने कहा कि टेस्ट के बाद, अगर इन देशों से लौटे किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या कोई पॉजिटिव निकलता है, तो उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

Text Size:

नई दिल्लीः देश भर में कोरोनावायरस के नए सब-वैरिएंट बीएफ.7 को लेकर चिंता बढ़ रही है. सरकार ने विदेश से लौटने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी करने का निर्देश दिया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को कहा, ‘चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी होगा.’

मंत्री ने कहा, ‘टेस्ट के बाद, अगर इन देशों से लौटे किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या कोई पॉजिटिव निकलता है, तो उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा.’

उन्होंने यह भी कहा कि इन यात्रियों के लिए एयर सुविधा पोर्टल शुरू किया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि इन एशियाई देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति घोषित करने के लिए एयर सुविधा फॉर्म भरना भी जरूरी होगा.

सरकार ने कहा है कि एयरलाइन के क्रू सदस्य उन लोगों की पहचान करेंगे और उन्हें हवाई अड्डे पर जांच केंद्र तक लेकर आएंगे जिनकी जांच की जानी है.

इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी प्रबंधन के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की कार्यात्मक और नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है.

बता दें कि शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 की तैयारियों को लेकर चर्चाएं कीं.

मंडाविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रधान सचिवों, अतिरिक्त मुख्य सचिवों और सूचना आयुक्तों के साथ एक वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि देश को सतर्क रहने और कोविड प्रबंधन के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है.

उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से व्यक्तिगत रूप से सभी बुनियादी ढांचे की तैयारियों की निगरानी और समीक्षा करने और आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने को कहा है.

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को ‘भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को, 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के तौर पर इस्तेमाल किए जाने को मंजूरी दे दी है और इसे कोविन पोर्टल पर शामिल किया जा सकता है.

भारत में शनिवार को कोविड-19 के 201 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,76,879 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,397 पर पहुंच गई है. देश में संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,30,691 हो गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोविड-19 पर एक उच्च-स्तरीय बैठक में भीड़ भरे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, टेस्टिंग बढ़ाने और जीनोमिक सीक्वेंसिंग का आग्रह किया. उन्होंने कमजोर और बुजुर्ग समूहों के लोगों के लिए ‘एहतियात खुराक’ को प्रोत्साहित करने पर भी ज़ोर दिया.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने इस बैठक से ठीक पहले संसद के दोनों सदनों में बयान भी दिया और कहा कि देश में स्थिति नियंत्रण में है और वैश्विक स्थिति पर सरकार नजर बनाए हुए हैं.

उन्होंने कहा था कि राज्यों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. मंत्री ने कहा था कि विदेशों में मामले बढ़े हैं, लेकिन भारत में कम हुए हैं.


यह भी पढ़ेंः कोविड या नॉरमल कोल्ड? इस क्रिसमस यदि आपमें लक्षण हैं तो क्या करें


 

share & View comments