नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की सुविधा देने का फैसला किया है. भारत ने कोविड वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है.
मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘ये फैसला लिया गया है कि 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने की सुविधा होगी.’
उन्होंने कहा कि 45 साल से ऊपर के व्यक्ति जिन्हें कोई बीमारी है या नहीं है, सबको कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जाएगी. देश में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और इसकी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.
?LIVE NOW?#Cabinet briefing by Union Minister @PrakashJavdekar
#CabinetDecisionsWatch on PIB's?
YouTube: https://t.co/blHHSzwhGl
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5bhttps://t.co/tIQkirk8B5— PIB India (@PIB_India) March 23, 2021
जावड़ेकर ने कहा कि जो भी लोग इस उम्र के दायरे में हो वो जल्द से जल्द पंजीकरण करवाकर वैक्सीन लगवाएं ताकि उन्हें कोविड के खिलाफ सुरक्षा मिल सके.
जावड़ेकर ने बताया, ‘आज तक पूरे देश में 4,85,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज़ लगे हैं. 80,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लग चुकी है. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,54,000 वैक्सीन के डोज़ दिए गए हैं.’
उन्होंने कहा कि वैक्सीन देने का काम देश में तेजी से चल रहा है. जावड़ेकर ने कहा कि वैज्ञानिकों की सलाह पर अब वैक्सीन की दूसरी खुराक 4 से 8 सप्ताह के बीच दी जाएगी, खासकर कोविशील्ड वैक्सीन.
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराकों के बीच का अंतर बढ़ाकर 4-8 सप्ताह किया