कोलकाता: 29 मई को 18 साल की मॉडल सरस्वती दास कोलकाता के कस्बा इलाके में अपने मामा के घर पर पंखे से लटकी मिलीं. 15 दिनों के भीतर बंगाली मनोरंजन उद्योग से जुड़ी महिला कलाकारों की मौत का यह चौथा मामला था.
एक के बाद हुई एक लगातार चार मौतों ने फिल्म और मनोरंजन उद्योग को हिला कर रख दिया है. लोग इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चर्चा करने लगे हैं. एक बहस जो जून 2020 में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद महीनों तक चली थी, एक बार फिर से खड़ी हो गई.
सबसे पहला मामला 15 मई को सामने आया था, जब 25 साल की टेलीविजन अभिनेत्री पल्लवी डे अपने कोलकाता अपार्टमेंट में लटकी हुई पाई गईं. 25 मई को ही 21 वर्षीय मॉडल बिदिशा डे मजूमदार नागरबाजार में अपने घर पर पंखे से लटकी मिलीं. दो दिन बाद उनकी करीबी दोस्त और मेकअप आर्टिस्ट मंजूषा नियोगी का शव उनके पटुली स्थित घर से बरामद हुआ. और चौथा मामला मॉडल सरस्वती दास का है.
मामलों की जांच चल रही है. तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने कथित आत्महत्याओं पर चिंता व्यक्त की और मनोरंजन उद्योग में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का मुद्दा उठाया.
28 मई को अपने निर्वाचन क्षेत्र बशीरहाट की यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि कोई भी इस तरह के कठोर कदम नहीं उठाएगा. ये दर्दनाक घटनाएं हैं. युवा कलाकार बड़ी-बड़ी उम्मीदों के साथ इंडस्ट्री में आते हैं लेकिन जब उनकी उम्मीदें पूरी नहीं होती और वे टॉप पर नहीं पहुंच पाते हैं, तो घोर मानसिक पीड़ा से गुजरते हैं. कभी-कभी वे उस दर्द से बचने के लिए इस तरह के कदम उठा लेते हैं.’
बंगाली फिल्म उद्योग के एक अन्य अभिनेता ने इन मौतों के लिए जिम्मेदार माने जा रहे इंडस्ट्री के ‘गलत व्यवहार’ से इनकार किया है. नाम न छापने की शर्त पर दिप्रिंट से बात करते हुए अभिनेता ने कहा, ‘हमारी ये इंडस्ट्री काफी छोटी है. यहां सब एक-दूसरे को जानते हैं. एक मेकअप आर्टिस्ट पांच से छह सेलेब्रिटीज को मैनेज करता है. अगर कोई बेईमानी भी करता है तो सभी को इसका पता चल जाता है, या कम से कम बाहर आकर इसके बारे में बात की जाती है.’
यह भी पढ़ेंः मुकुल रॉय, बाबुल सुप्रियो और अब अर्जुन सिंह: आखिर क्यों ममता से बंगाल में ‘खेला’ हारती जा रही है BJP?
एक के बाद एक लगातार चार मौतें!
पल्लवी डे की मौत के कारणों की जांच की जा रही है. उनके परिवार की आधिकारिक शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस ने 17 मई को अभिनेता के लिव-इन पार्टनर सग्निक चक्रवर्ती से पूछताछ की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. डे के परिवार का दावा है कि चक्रवर्ती ने शहर में घर खरीदने के लिए अभिनेत्री से पैसे उधार लिए थे.
मजूमदार के मामले में पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त किया है और मौके से बरामद उनके द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
शादी के छह महीने बाद मृत मिली नियोगी अपने पति और सास-ससुर के साथ रहती थी. मीडिया से बात करते हुए उनकी मां बसंती ने कहा कि 26 साल की मजूमदार की मौत की खबर से वह बहुत परेशान थी. जिस रात वह मृत पाई गई, उस रात नियोगी अपने माता-पिता के घर पर ही थी. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.
सरस्वती दास की मौत की जांच में पुलिस थाने के उपनिरीक्षक एस.के. मुर्मू ने बताया कि उनके परिवार ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
पुलिस ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, ‘जांच के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं पाई गई.’ परिवार के मुताबिक, दास ट्यूशन क्लास लेती थीं और 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद उसने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट भी किए थे.
बयान में कहा गया, ‘वह एक रिश्ते में थी और तनाव के चलते डिप्रेशन में आ गई’ पुलिस आगे की जांच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
भारत सरकार की मानसिक स्वास्थ्य पहल किरण की 24/7 टोल फ्री हेल्पलाइन पर 1800-599-0019 पर संपर्क किया जा सकता है. कोलकाता स्थित मानसिक स्वास्थ्य अधिकार संगठन अंजलि से (033)40013385 नंबर पर बात की जा सकती है.
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)
यह भी पढ़ेंः राज्यपाल की जगह CM को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपति के रूप में लाना चाहती है ममता सरकार, लाएगी नया कानून