scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशDCGI ने 6-12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के इमरजेंसी यूज़ की दी अनुमति

DCGI ने 6-12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के इमरजेंसी यूज़ की दी अनुमति

डीसीजीआई ने हैदराबाद आधारित फार्मा कंपनी भारत बायोटेक को इस संबंध में आंकड़े प्रस्तुत करने को कहा है. भारत बायोटेक को पहले दो महीने तक प्रति 15 दिन पर और इसके बाद 5 महीने तक प्रति माह आंकड़े देने होंगे.

Text Size:

नई दिल्लीः ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने कोवैक्सीन के 6-12 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी यूज़ की अनुमति दे दी है.

डीसीजीआई ने हैदराबाद आधारित फार्मा कंपनी भारत बायोटेक को इस संबंध में आंकड़े प्रस्तुत करने को कहा है. भारत बायोटेक को पहले दो महीने तक प्रति 15 दिन पर और इसके बाद 5 महीने तक प्रति माह आंकड़े देने होंगे.

डीसीजीआई कोर्बेवैक्स कोविड-19 वैक्सीन को 5-12 साल के बच्चों के लिए जल्द ही यूज़ करने की अनुमति देगा. अभी कोर्बेवैक्स 12-14 साल के बच्चों को दी जा रही है.

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘6-12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन और 5-12 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स के प्रतिबंधित इमरजेंसी यूज़ को अनुमति देना भारत की कोविड के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती देता है.’

भारत में 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हुई. बाद में 16 मार्च से इसे 12 साल से बड़े बच्चों के लिए भी इस शुरू कर दिया गया.


यह भी पढ़ेंः बायोलॉजिकल ई का दावा- कोर्बेवैक्स भारत की ‘सबसे सस्ती वैक्सीन’, भारत के खजाने को 1,500 करोड़ की बचत होगी


 

share & View comments