scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमहेल्थदेश में है डेल्टा का असर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- दुनिया COVID की चौथी लहर का सामना कर रही है

देश में है डेल्टा का असर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- दुनिया COVID की चौथी लहर का सामना कर रही है

सरकार ने नए स्वरूप के मद्देनजर निजी स्वास्थ्य क्षेत्र से तैयार रहने की अपील की क्योंकि उसे महामारी के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.

Text Size:

नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कोविड​​​​-19 के चौथे उभार का सामना कर रहा है और ऐसे में हमें अपनी सतर्कता, खासकर साल के अंत में होने वाले उत्सवों के दौरान, बनाए रखने की जरूरत है.

इसके साथ ही सरकार ने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया तथा कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार और जल्दी टीकाकरण पर जोर दिया.

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में अभी तक मुख्य स्वरूप डेल्टा ही बना हुआ है.

सरकार ने कहा कि भारत में ओमीक्रॉन स्वरूप के संक्रमण के अब तक 358 मामले आ चुके हैं. उनमें से 183 मामलों का विश्लेषण किया गया और पता लगा कि इनमें से 121 लोगों ने विदेश यात्रा की थी. ओमीक्रॉन के विश्लेषण किए गए 183 मामलों में से 91 प्रतिशत मरीजों ने टीके की पूरी खुराक ले रखी थी, तीन लोगों ने बूस्टर डोज़ भी ली थी. विश्लेषण किए गए मामलों में 70 प्रतिशत मरीज में किसी तरह के लक्षण नहीं थे और 61 प्रतिशत मरीज पुरुष हैं.

भूषण ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के तथ्यों का हवाला देते हुए कहा कि डेल्टा की तुलना में ओमीक्रॉन समुदायों के माध्यम से तेजी से फैल रहा है और इसके मामले 1.5 से तीन दिन में दोगुना हो रहे हैं. विश्व कोविड-19 मामलों के चौथे उभार का सामना कर रहा है और संक्रमण की पुष्टि की समग्र दर 6.1 प्रतिशत है.

सरकार ने कहा कि केरल और मिजोरम में कोविड-19 की संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है जो चिंता का कारण है. इसके साथ ही सरकार ने कहा कि देश के 20 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच है जबकि दो जिलों में यह दर 10 प्रतिशत से अधिक है.

सरकार ने लोगों को क्रिसमस और नए साल के उत्सव के दौरान विशेष रूप से एहतियात अपनाने को कहा है. उसने कहा कि भारत के लगभग 61 प्रतिशत वयस्कों को कोविड टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है जबकि 89 प्रतिशत को पहली खुराक दी गई है.

सरकार ने नए स्वरूप के मद्देनजर निजी स्वास्थ्य क्षेत्र से तैयार रहने की अपील की क्योंकि उसे महामारी के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 6,650 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,72,626 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,516 रह गई है. 374 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,79,133 हो गई.


यह भी पढ़े: ओमीक्रॉन के खतरे के बीच UP, MP समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू, मुंबई में धारा 144 लागू


share & View comments