scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमहेल्थदिल्ली, मुंबई समेत कई राज्यों में थमे कोरोना के मामले, मौत के आंकड़े भी हुए कम

दिल्ली, मुंबई समेत कई राज्यों में थमे कोरोना के मामले, मौत के आंकड़े भी हुए कम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,242 हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोविड-19 के 13,086 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,31,650 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 पर पहुंच गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,242 हो गई. देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 611 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.53 प्रतिशत है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 420 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 749 मरीज ठीक हुए और कोरोना से 1 की मृत्यु हुई है.

वही दूसरी तरफ महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,515 नए मामले मिले और तीन और मरीज़ों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 79,86,811 हो गई, जबकि मृतकों की आंकड़ा 1,47,943 पर पहुंच गया.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 86.44 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 4,51,312 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई. दैनिक संक्रमण दर 2.90 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.81 प्रतिशत है.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.


यह भी पढे़: भारत में नए Covid वेरिएंट BA.2.75 को लेकर रहस्य बरकरार, लेकिन ये ज्यादा घातक नहीं


share & View comments