scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमहेल्थबीते 24 घंटों में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा मामले, एक्टिव से भी 2.5 लाख पार

बीते 24 घंटों में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा मामले, एक्टिव से भी 2.5 लाख पार

ओमीक्रॉन के मामले बढ़कर 2600 पार हो गए हैं. इसके अलावा देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या ढाई लाख के पार हो चुकी है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं. कल की तुलना में ये मामले 56 प्रतिशत से भी ज्यादा है. वहीं इस बीच ओमीक्रॉन के मामले बढ़कर 2600 पार हो गए हैं. इसके अलावा देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या ढाई लाख के पार हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 90 हजार 928 मामले दर्ज किए गए, वहीं देश में एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख 85 हजार पहुंच गई है. रिकवरी रेट भी लगातार घट रहा है, आज 97.8 प्रतिशत पर आ गया है.

कोरोना से ठीक होने वाली मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 19 हजार 206 मरीज ही ठीक हुए हैं. इसके अलावा कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, यह बढ़कर 6.43 फीसदी पहुंच गया है.

बीते 24 घंटों में कोरोना से 325 लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद कोविड से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 82 हजार 876 तक पहुंच गयाा है.


यह भी पढ़ें- दिल्ली में Covid की तीसरी लहर आ गई, 10% संक्रमण रेट के साथ रोजाना आ सकते हैं 10 हजार मामले: जैन


share & View comments